माल्या ने प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील के लिये फिर आवेदन किया

माल्या की यह भारत को उसके प्रत्यर्पण के खिलाफ एक और कोशिश होगी। माल्या 9,000 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग मामले में भारत में वांछित है।

Update: 2019-04-12 11:22 GMT

लंदन: भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने ब्रिटेन के उच्च न्यायालय में अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील करने को लेकर फिर आवेदन किया है।

ये भी देखें:स्पाइनल कॉर्ड इंजरी की यह है वजह, जानिए कैसे करें बचाव

माल्या की यह भारत को उसके प्रत्यर्पण के खिलाफ एक और कोशिश होगी। माल्या 9,000 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग मामले में भारत में वांछित है।

किंगफिशन एयरलाइन के पूर्व प्रवर्तक माल्या, 63 वर्ष, की अपील के लिये अनुमति याचिका की पिछली कोशिश इससे पहले शुक्रवार को असफल हो चुकी है। इसके बाद माल्या के पास दोबारा संक्षिप्त सुनवाई के लिये आवेदन के नवीनीकरण के लिये पांच कार्य दिवस का समय था।

ये भी देखें:बंदरों के उपद्रव से परेशान हैं मथुरावासी, लोकसभा चुनाव में बन गया है बड़ा मुद्दा

न्यायालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा, ‘‘एक रीन्यूअल फॉर्म प्राप्त हुआ है और इसे आने वाले समय में सूचीबद्ध कर दिया जाएगा।’’

ब्रिटेन के गृह मंत्री साजिद जाविद ने माल्या के प्रत्यर्पण के न्यायालय के आदेश पर फरवरी में हस्ताक्षर कर दिए थे।

(भाषा)

Tags:    

Similar News