रमादी: इराक के अनबर प्रांत में शनिवार को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक फिदायीन कार बम हमले में इराकी सुरक्षाबल के 15 सदस्य मारे गए। एक सूत्र ने ये जानकारी दी है। आईएस के एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक लदी कार को मुख्य सड़क पर सेना के काफिले में घुसाकर उसमें विस्फोट कर दिया। इसमें तीन सैन्य वाहन नष्ट हो गए। नौ सैनिक घटनास्थल पर मारे गए और 16 अन्य घायल हो गए।
इस दौरान हुआ हमला
-सेना का काफिला अल-असद वायुसेना अड्डे की ओर जा रहा था।
-एन अल-असद अड्डे का इस्तेमाल इराकी सैन्य बल करता है।
-अमेरिकी मरीन के सैकड़ों सैनिक प्रशिक्षक व सलाहकार के रूप में यहां रहते हैं।
आईएस के बड़े हमले को किया नाकाम
एक अन्य घटना में अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के समर्थन में इराकी सुरक्षाबलों ने रमादी के निकट इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक बड़े हमले को नाकाम कर दिया। सैनिकों ने हमलावरों का सामना किया और दो ट्रक बमों को रमादी के नाधेम अल-थरथार इलाका स्थित सैन्य अड्डे तक पहुंचने से पहले ही टैंक रोधी मिसाइलों से नष्ट कर दिया।