अमेरिका: मैकडोनाल्ड्स के कर्मियों ने दर्ज कराईं यौन उत्पीड़न की शिकायतें

शिकायतकर्ताओं ने अभद्र तरीके से छूने, अश्लीलता, यौन उत्पीड़न आदि आरोप लगाए हैं। दर्जनों कर्मचारियों ने कंपनी के शिकागो स्थित कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया।;

Update:2019-05-22 09:14 IST

शिकागो: मैकडोनाल्ड्स की कर्मचारियों ने कंपनी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप वाली दर्जनों शिकायतें दर्ज कराई हैं। कार्यस्थल कदाचार की जांच करने वाली एजेंसी में दायर शिकायतें 20 शहर के कर्मचारियों की तरफ से दर्ज कराई गई हैं।

ये भी देंखे:अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके, किसी हानि की खबर नहीं

शिकायतकर्ताओं ने अभद्र तरीके से छूने, अश्लीलता, यौन उत्पीड़न आदि आरोप लगाए हैं। दर्जनों कर्मचारियों ने कंपनी के शिकागो स्थित कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

ये भी देंखे:रिसैट-2बी उपग्रह का प्रक्षेपण सफल, आपदा प्रबंधन और सुरक्षाबलों को मिलेगी मदद

फ्लोरिडा स्टोर में कार्यरत जमैलिया फेयरले ने कहा, ‘‘मुझे मैकडोनाल्ड्स में शर्मिदगीपूर्ण तथा डर के माहौल का सामना करना पड़ा और प्रबंधकों ने इसे रोकने के लिए कुछ नहीं किया।’’

(भाषा)

Tags:    

Similar News