माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के 26 वर्षीय बेटे की मौत, मस्तिष्क की बीमारी से था पीड़ित

जैन नडेला का इलाज लगातार जारी था लेकिन अंततः वह ज़िंदगी की जंग हारकर स्वर्ग सिधार गया।;

Report :  Rajat Verma
Published By :  Divyanshu Rao
Update:2022-03-01 13:16 IST

सत्या नडेला और उनके बेटे जैन नडेला की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

Microsoft CEO: मंगलवार को जारी सूचना के मुताबिक भारतीय मूल के अमेरिकी दिग्गज और टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सत्या नडेला (Satya Nadella) के बेटे जैन नडेला (Zain Nadella) का निधन हो गया है। मृत्यु के समय जैन नडेला की उम्र महज 26 वर्ष की थी। प्राप्त सूचना के मुताबिक जैन नडेला सेरेब्रल पाल्सी (Cerebral Palsy) नामल एक मस्तिष्क की बीमारी से पीड़ित था और उसका जन्म ही इसी बीमारी के साथ हुआ था।

जैन नडेला का इलाज लगातार जारी था लेकिन अंततः वह ज़िंदगी की जंग हारकर स्वर्ग सिधार गया।

माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्या नडेला ने अपने कर्मचारियों को एक ईमेल के माध्यम से इस दुखद सूचना के विषय में अवगत कराते हुए बताया कि जैन का निधन हो गया है। संदेश के माध्यम से सत्या नडेला ने जैन की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करने और उन्हें अपने विचारों और प्रार्थनाओं में हमेशा याद रखने के लिए कहा।

सत्या नडेला और जैन नडेला की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

सेरेब्रल पाल्सी के लिए जैन का इलाज कर रहे बच्चों के अस्पताल के सीईओ जेफ स्परिंग ने अपने बोर्ड को लिखे एक संदेश में बताया कि-"जैन को संगीत में उनके बेहतर समझ, उनकी खूबसूरत मुस्कान और उनके परिवार तथा उन सभी लोगों के लिए हमेशा याद किया जाएगा जो उन्हें प्यार करते थे।"

इस संदेश को बाद में सत्या नडेला द्वारा माइक्रोसॉफ्ट के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ भी साझा किया गया है।

जैन का इलाज कर रहे अस्पताल सिएटल चिल्ड्रन सेंटर फॉर इंटीग्रेटिव ब्रेन रिसर्च के साथ मिलकर बीते वर्ष ही सत्य नडेला ने बाल चिकित्सा तंत्रिका विज्ञान में जैन नडेला के नाम से विशेष सुविधाओं हेतु साझेदारी की थी।

सत्या नडेला और उनकी पत्नी अनु नडेला को बेटे के मौत से बेहद गहरा आहत पहुंचा और उनके मुताबिक इससे उभरने आसान नहीं है।

Tags:    

Similar News