कोरोना वैक्सीन पर बड़ी खुशखबरी: जल्द लगेगा टीका, इस कंपनी ने मांगी इजाजत
मॉडर्ना ने अपनी कोरोना वायरस वैक्सीन के 94.1 प्रतिशत प्रभावी होने का दावा किया है। कंपनी ने इमरजेंसी में इस्तेमाल के लिए यूएस एफडीए और यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी से सशर्त स्वीकृति के लिए अनुरोध किया है।;
नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना वायरस से तेजी से फैल रहा है। अब लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन का इंतजार है। अब इस एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अमेरिका की दवा कंपनी मॉडर्ना (Moderna) ने अपनी कोविड-19 वैक्सीन का इमरजेंसी में इस्तेमाल करने की यूएस एफडीए और यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी से इजाजत मांगी है।
मॉडर्ना ने अपनी कोरोना वायरस वैक्सीन के 94.1 प्रतिशत प्रभावी होने का दावा किया है। कंपनी ने इमरजेंसी में इस्तेमाल के लिए यूएस एफडीए और यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी से सशर्त स्वीकृति के लिए अनुरोध किया है।
गौरतलब है कि कि मॉडर्ना ने कहा कि उसकी एमआरएनए आधारित वैक्सीन 94.5 प्रतिशत असरदार साबित हुई है। इस वैक्सीन को सामान्य तौर पर एक महीने के लिए 02 से 08 डिग्री से. तापमान में रखा जा सकता है। लंबे समय तक भंडारण के लिए और कम तापमान की जरूरत होती है। कंपनी को उम्मीद है 2020 के अंत तक पांच करोड़ खुराक उत्पादन कर लेगी।
ये भी पढ़ें…भारत से बौखलाया चीन: अधिकारियों के दौरे पर कही ये बात, लगाए गंभीर आरोप
मॉडर्ना ने कहा है कि कंपनी के जारी अध्ययन के प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक, उसका कोरोना वायरस रोधी टीका 94.5 फीसदी प्रभावी है। इससे पहले प्रतिद्वंद्वी कंपनी फाइजर इंक ने भी अपने टीके के ऐसी ही प्रभावी होने का दावा किया था। इस ऐलान के साथ दोनों कंपनियां अमेरिका में टीके के आपात इस्तेमाल की दिशा में कुछ सप्ताह के भीतर अनुमति पाने के लिए आगे बढ़ती दिखाई दे रही हैं।
ये भी पढ़ें…चंद सेकेण्ड में धरती पर मचने वाली थी तबाही, तभी हुआ कुछ ऐसा, सन्न रह गए लोग
मॉडर्ना के अध्यक्ष डॉक्टर स्टीफन होज ने इसका स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि दो अलग-अळग कंपनियों के समान परिणाम काफी आश्वस्त करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इससे हम सबको उम्मीद करनी चाहिए कि वास्तव में एक टीका इस महामारी को रोकने में सफल होने जा रहा है।
ये भी पढ़ें…अब होगा युद्ध! आस्ट्रेलिया ने चीन को दी बड़ी चेतावनी, इस वजह से भिड़े दोनों देश
बता दें कि भारत और दुनिया की कई कंपनियां कोरोना वायरस की वैक्सीन बना रही है। इनमें से कई कंपनियों के ट्रायल अंतिम चरण में हैं। अब यह देखना होगा कि सबसे पहले किस कंपनी कोरोना वैक्सीन बाजार में दस्तक देती है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।