अमेरिका से मेक्सिको पहुंचे मोदी, NSG पर समर्थन मिलने की उम्मीद

Update: 2016-06-09 02:24 GMT

मेक्सिको सिटीः पीएम नरेंद्र मोदी पांच देशों के अपने दौरे के अंतिम चरण में मेक्सिको पहुंचे। अमेरिकी संसद को संबोधित करने और सांसदों की ओर से भोज दिए जाने के बाद वह वॉशिंगटन से मेक्सिको रवाना हुए थे। वह यहां एनएसजी में भारत को सदस्य बनाए जाने पर समर्थन जुटाने पहुंचे हैं। उम्मीद है कि मेक्सिको भी भारत को समर्थन दे देगा।

मेक्सिको सिटी में मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

मेक्सिको में मोदी का कार्यक्रम

-मेक्सिको सरकार से मोदी बातचीत करेंगे।

-न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप (एनएसजी) में भारत के पक्ष में जुटाएंगे समर्थन।

-मेक्सिको अभी तक भारत को ग्रुप में लेने के पक्ष में नहीं रहा है।

-मोदी ऐसे में मेक्सिको का समर्थन जुटाने की कोशिश में हैं।

मेक्सिको समर्थन करे तो क्या होगा?

-मेक्सिको के समर्थन से चीन को झटका लगेगा।

-चीन एनएसजी में भारत के प्रवेश में रोड़ा अटकाता रहा है।

-उसने एनपीटी पर दस्तखत न करने को मुद्दा बनाया हुआ है।

Tags:    

Similar News