Pakistan News: पाक सांसद आमिर लियाकत की तीसरी शादी टूटी, बीवी ने बताया शैतान से भी बदतर, मांगा तलाक

Pakistan News: पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत हुसैन अपनी तीसरी पत्नी दानिया से तलाक ले रहे।

Report :  Anshuman Tiwari
Published By :  Ragini Sinha
Update:2022-05-09 12:23 IST

पाक सांसद आमिर लियाकत और तीसरी पत्नी (social media)

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister of Pakistan Imran Khan) की पार्टी पीटीआई के सांसद और मशहूर टीवी होस्ट आमिर लियाकत हुसैन (PTI MP and famous TV host Amir Liaquat Hussain) की तीसरी पत्नी से भी पटरी नहीं बैठ सकी। गत फरवरी महीने में आमिर लियाकत (Amir Liaquat divorce) से शादी करने वाली 18 वर्षीया सैयदा दानिया शाह ( lSyeda Dania Shah) उन्हें तलाक देने जा रही हैं। फरवरी महीने में आमिर लियाकत की शादी पाकिस्तान (Pakistan) में चर्चा का विषय बन गई थी क्योंकि 49 वर्षीय आमिर लियाकत ने 18 साल की दानिया से तीसरी शादी की थी। 

उस समय आमिर लियाकत और सैयदा दानिया शाह ने एक-दूसरे की दिल खोलकर तारीफ की थी मगर अब शाह का कहना है कि आमिर शैतान से भी ज्यादा बदतर है। सैयदा की ओर से लगाए गए आरोपों पर आमिर सफाई देने में जुटे हुए हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की शादी जिस तरह चर्चा का विषय बनी थी, उसी तरह तलाक को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है। 

नशे में धुत होकर पिटाई का आरोप 

पाकिस्तानी सांसद से 31 साल छोटी दानिया ने तलाक लेने के लिए अदालत में याचिका दायर की है। अपनी याचिका में उन्होंने अदालत से पति को 15 करोड़ की हक मेहर, घर और गहने देने का निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है। सैयदा का कहना है कि फरवरी में आमिर लियाकत हुसैन के साथ विवाह करने के बाद उन्हें पीड़ा और दर्द के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हुआ। 

उन्होंने पीटीआई सांसद पर छोटे से कमरे में बंद करके रखने और नशे में धुत होकर पिटाई करने का बड़ा आरोप भी लगाया है। सैयदा ने कहा कि आमिर ने अपने रसूख के दम पर मुझे और मेरे परिवार को गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी भी दी। उन्होंने फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल करने के साथ आमिर के खिलाफ और भी मामले दर्ज कराएं हैं। दानिया की अर्जी पर अदालत ने सुनवाई के लिए 7 जून की तारीख तय की है।

आमिर ने आरोपों को गलत बताया 

आमिर लियाकत पाकिस्तान में काफी जानी-मानी शख्सियत हैं। वे पीटीआई के सांसद होने के साथ ही मशहूर टीवी होस्ट भी हैं। सोशल मीडिया पर उनके लाखों की संख्या में फॉलोवर्स हैं और उन्हें पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का काफी करीबी माना जाता है। दानिया के आरोपों पर आमिर ने सफाई भी पेश की है।उनका कहना है कि मुझ पर शराब के नशे में धुत होकर दानिया की पिटाई करने का आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है।

उन्होंने कहा कि वे शराब नहीं पीते और उन्होंने अपनी पत्नी के साथ कभी मारपीट नहीं की। आमिर के मुताबिक फरवरी में दानिया से निकाह करने के बाद वे काफी भारी मन से जिंदगी बिता रहे थे। पत्नी के आरोपों पर सफाई पेश करने के लिए उन्होंने कई ट्वीट किए और इनके साथ ढेर सारी तस्वीरें और ऑडियो क्लिप भी डाले हैं।

चर्चा का विषय बनी थी दोनों की शादी 

आमिर और दानिया की शादी पाकिस्तान में चर्चा का विषय बन गई थी। दोनों की उम्र में 31 साल का अंतर होने के कारण लोगों ने सोशल मीडिया पर इस निकाह को लेकर तंज भी कसा था। इस निकाह को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई थी। मजे की बात यह है कि निकाह से पहले आमिर और दानिया दोनों ने एक-दूसरे की तारीफों के पुल बांध दिए थे। 

दानिया के इस निकाह पर राजी होने पर अचरज भी जताया गया था जबकि दानिया का कहना था कि उन्हें बचपन से ही आमिर के साथ प्यार हो गया था। उनका कहना था कि वे बचपन से ही आमिर को टीवी पर देखती रही हैं और उन्हें वे काफी पसंद रहे हैं।

दूसरी और आमिर ने भी अपनी तीसरी पत्नी की जीभर कर प्रशंसा की थी। उनका कहना था कि उनकी तीसरी पत्नी दानिया बेहद प्यारी, बेहद खूबसूरत, सिंपल और डार्लिंग है। उन्होंने अपने सभी शुभचिंतकों से दोनों के लिए दुआ मांगने का भी अनुरोध किया था।

Tags:    

Similar News