लंदन: सीरिया के युद्ध पीड़ितों की मदद में मुस्लिम समुदाय का योगदान हासिल करने के लिए ब्रिटेन में एक नए ढंग के मुहिम की शुरुआत होने जा रही है। लंदन सहित अन्य शहरों में लाल रंग की बसों और सावर्जनिक परिवहन के साधनों पर एक विज्ञापन युक्त बैनर लगाया जाएगा। इस बैनर पर 'सुभान अल्लाह' लिखा होगा।
6 जून से शुरू हो रहा रमजान
'डेली मेल' की रिपोर्ट की मानें तो यह मुहिम रमजान के महीने के दौरान चलेगी। पवित्र रमजान का महीना 6 जून से शुरू होकर 7 जुलाई तक चलेगा।
इस्लाम का सकारात्मक रूप पेश करने का प्रयास
-गौरतलब है कि लंदन ने हाल ही में अपना पहला मुस्लिम मेयर सादिक खान को चुना है। संयोगवश, सादिक के पिता बस ड्राइवर हैं।
-मुस्लिम चैरिटी 'इस्लामिक रिलीफ' इस अभियान के लिए धन उपलब्ध करा रही है।
-यह मुहिम लंदन, मैंचेस्टर, बर्मिंघम और ब्रैडफोर्ड में चलाया जाएगा।
-आयोजनकर्ताओं को उम्मीद है कि यह अभियान इस्लाम को सकारात्मक रूप में पेश करेगा।
-साथ ही सीरिया युद्ध पीड़ितों के लिए जारी मानवीय प्रयासों में ब्रिटिश मुस्लिम समुदाय को दान करने के लिए प्रेरित करेगा।
ब्रिटिश मुस्लिम हैं काफी उदार
इस्लामिक रिलीफ के निदेशक इमरान मदन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मदद और इस देश में मुस्लिम समुदाय को लेकर जो नकारात्मक माहौल है, उसे हम बदलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश मुस्लिम काफी उदार हैं जो रमजान के दौरान अंतरराष्ट्रीय धर्मार्थ संस्थाओं को 10 करोड़ पाउंड से ज्यादा का दान करते हैं।