भारत से बातचीत को पाक तैयार, करेगा सभी लंबित मुद्दों पर बात

Update:2016-05-13 10:54 IST

इस्लामाबादः पाकिस्तान भारत से बातचीत के लिए तैयार है। उसने कहा कि सभी मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत करना ही बेहतर विकल्प है।

विदेश प्रवक्ता नफीस जकारिया ने क्या कहा?

-भारत जब कभी भी तैयार होगा, हम बातचीत के लिए तैयार हैं।

-उन्होंने कहा कि सभी लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत बेहतर विकल्प है।

-हम क्षेत्रीय सुरक्षा के हित में अच्छे पड़ोसी के संबंधों की नीति को आगे बढ़ाएंगे।

यह भी पढ़ें... पाक के पूर्व PM गिलानी का बेटा तीन साल बाद अफगानिस्तान में मिला

-इसके लिए बातचीत से विवादास्पद मुद्दों को सुलझाना जरूरी है।

-पाकिस्तान स्थायी और नतीजे देने वाली बातचीत में यकीन रखता है।

-इसमें आपसी हित के सभी मुद्दे पर चर्चा और समाधान हो।

यह भी पढ़ें... पाक का यू-टर्न, कहा- पठानकोट एयरबेस के हमलावर हमारे यहां के नहीं

पाकिस्तान में कथित भारतीय जासूस की गिरफ्तारी पर जकारिया ने कहा कि उसे मार्च में गिरफ्तार किया गया और अप्रैल में दूतावास संबंधी सहायता प्रदान करने के लिए भारत का अनुरोध मिला।

Tags:    

Similar News