म्यांमार में आतंकी हमले में नौ पुलिसकर्मियों की मौत
म्यांमार के पश्चिम रखाइन राज्य में एक आतंकवादी हमले में नौ पुलिसकर्मी मारे गये हैं और जातीय और धार्मिक संघर्ष के कारण राज्य में तनाव व्याप्त है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।;
नई दिल्ली: म्यांमार के पश्चिम रखाइन राज्य में एक आतंकवादी हमले में नौ पुलिसकर्मी मारे गये हैं और जातीय और धार्मिक संघर्ष के कारण राज्य में तनाव व्याप्त है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। यह हमला योइटयोके गांव में शनिवार देर शाम हुआ। यह गांव रखाइन राज्य की राजधानी सिटवे से उत्तर में स्थित है।
इस हमले में अराकान आर्मी का हाथ बताया जा रहा है। यह संगठन प्रांत में रोहिंग्या मुस्लिमों के अधिकारों को लेकर म्यांमार सरकार के खिलाफ जंग का एलान कर चुका है। 2017 में रखाइन में सेना की कठोर कार्रवाई के बाद लाखों रोहिंग्या नागरिकों ने भागकर बांग्लादेश में शरण ली थी।
ये भी पढ़ें...म्यांमार: जेल तोड़कर फरार हो गए 40 कैदी, अधिकारियों के बीच मचा हड़कंप