उत्तर कोरिया ने किया बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण, इसकी मारक क्षमता है 500KM

Update:2017-05-22 09:28 IST

प्योंगयांग: उत्तर कोरिया ने सोमवार को मध्यम दूरी की एक अन्य बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण की पुष्टि की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के नेतृत्व में जमीन से जमीन पर मार करने वाली मध्यम से लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया गया था।

आगे....

'पुकगुकसोंग-2' का परीक्षण हथियार प्रणाली की तकनीकी जांच के लिए किया गया है। उत्तर कोरिया ने एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार मिसाइल का परीक्षण किया है। उत्तर कोरिया ने रविवार को लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल 'हवासोंग 12' का परीक्षण किया था। किम ने मिसाइल के परीक्षण के आदेश जारी करने के बाद अधिकारियों के साथ मिलकर इस परीक्षण के नतीजों का विश्लेषण किया।

आगे....

रिपोर्ट के मुताबिक, 'किम ने कहा कि मिसाइल की मारक दर बहुत सटीक है और पुकगुकसोंग-2 सफल रणनीतिक हथियार है। उन्होंने इस हथियार प्रणाली की तैनाती को भी मंजूरी दे दी।' 'पुकगुकसोंग-2' मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है जिसकी मारक क्षमता 500 किलोमीटर है।

सौजन्य: आईएएनएस

Tags:    

Similar News