उत्तर कोरिया के मंसूबे नाकाम, दूसरा मिसाइल परीक्षण भी विफल

Update:2016-04-29 14:31 IST

उत्तर कोरिया एक बार फिर से मुसुडैन मिसाइल के परीक्षण में विफल रहा है। उसने गुरुवार को मध्यम दूरी की दूसरी बैलीस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। परीक्षण के कुछ ही सेकेंड बाद मिसाइल दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

दो हफ्ते में दूसरी विफलता

-यह जानकारी दक्षिण कोरिया के रक्षा विभाग ने दी।

-दो हफ्ते के अंदर उत्तर कोरिया की मिसाइल परीक्षण की यह दूसरी विफलता है।

-साउथ कोरिया के रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर कोरिया ने सुबह 6:40 मिनट पर मिसाइल का परीक्षण किया।

-वह संभवत: मध्यम दूरी की मुसूअन मिसाइल थी, जो 3000 किमी की दूरी तक मार कर सकती है।

15 अप्रैल को किया था परीक्षण

-उत्तर कोरिया ने इससे पहले 15 अप्रैल को अपने संस्थापक किम इल सुंग के जन्मदिन पर बैलीस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था।

-लेकिन वह विफल हो गया था। साउथ कोरिया का कहना है कि उत्तर कोरिया अपने पांचवे परमाणु परीक्षण की तैयारी कर रहा है।

-उधर, साउथ कोरिया और अमेरिका के विशेषज्ञ उत्तर कोरिया की मिसाइल के परीक्षण की विफलता के कारणों का पता लगा रहे हैं।

Tags:    

Similar News