तानाशाह ने चीन सीमा पर तैनात किया ये खतरनाक गन, इनको दिया मारने का आदेश

कोरोना वायरस जब से शुरू हुआ है तब से ही किम जोंग उन ने अपने देश की सीमा को बंद कर रखा है। सीमा पर इतनी सख्ती की गई है कि चीन से व्यापार को भी बंद कर दिया गया है। इस वजह से उत्तर कोरिया में रोजमर्रा के सामानों की किल्लत हो गई है।;

Update:2020-12-04 19:49 IST
उत्तर कोरिया के तानाशाह ने ऐसा कदम उठाया है जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। अब उसने चीन से लगती सीमा पर एंटी एयरक्राफ्ट गनों को तैनात कराया है।

नई दिल्ली: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की सनक से पूरी दुनिया वाकिफ है। किम जोंग आए दिन ऐसी हरकते करता है जिसका चर्चा पूरी दुनिया में होती है। एक बार फिर उत्तर कोरिया के तानाशाह ने ऐसा कदम उठाया है जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। अब उसने चीन से लगती सीमा पर एंटी एयरक्राफ्ट गनों को तैनात कराया है।

इसके साथ ही तानाशाह ने ऐसा आदेश दिया है जिसके बाद लोगों में दहशत फैल गई है। कोरोना से डरे तानाशान ने उत्तर कोरिया के बॉर्डर गार्ड्स को सीमा से 0.6 मील के भीतर मिलने वाले किसी भी शख्स को तुरंत गोली मारने का आदेश दिया है। तानाशाह ने पहले यह आदेश शार्प शूटर्स को दिया था। इसके साथ ही तानाशान ने सीमाई क्षेत्रों में बारूदी सुरंगों का जाल भी बिछवाया है, अब घुसपैठ को रोकने के लिए तानाशाह को किलिंग मशीन एंटी एयरक्राफ्ट गनों को तैनात करवा दिया है।

कोरोना के डर चीन भाग रहे नागरिक

कोरोना वायरस जब से शुरू हुआ है तब से ही किम जोंग उन ने अपने देश की सीमा को बंद कर रखा है। सीमा पर इतनी सख्ती की गई है कि चीन से व्यापार को भी बंद कर दिया गया है। इस वजह से उत्तर कोरिया में रोजमर्रा के सामानों की किल्लत हो गई है। तानाशाह की हरकतों से परेशान उत्तर कोरिया के लोग देश छोड़कर चीन भा रहे हैं।

ये भी पढ़ें...रो रहे सारे मुस्लिम: यहां जबरन खिलाया जा रहा सुअर, सामने आया चीन का सच

इसलिए एंटी एयरक्राफ्ट गन की तैनाती की

उत्तर कोरिया के लोग चोरी से देश छोड़कर भाग रहे हैं। इसकी वजह किम जोंग के सामेन परेशानी खड़ी हो गई है। लोगों को बाहर जाने से रोकने के लिए तानाशाह ने सीमा पर एंटी एयरक्राफ्ट गन तैनात किया है। यह लंबी दूरी तक लोगों को मारकर गिरा सकती है। इसरा वार इतना खतरनाख होता है कि कोई भी बैलिस्टिक शील्ड या बॉडी आर्मर इसकी गोलियों को रोक नहीं सकता है।

ये भी पढ़ें...भारतीयों के लिए बड़ी खबर: अमेरिका ने लिया ये बड़ा फैसला, लोगों में खुशी की लहर

सैनिकों पर भी एंटी एयरक्राफ्ट गन से रखी जा रही नजर

तानाशाह ने लोगों के साथ ही उत्तर कोरिया के विशेष बलों के सैनिकों पर भी नजर रखने का आदेश दिया है। विशेष बल स्थानीय बॉर्डर गार्ड्स के साथ मिलकर मिशन को अंजाम देने का कार्य कर रहे हैं। इस गन की वजह से स्पेशल फोर्स और बॉर्डर गार्ड्स में भी डर बैठ गया है कि उनको भी गोली मारी जा सकती है।

ये भी पढ़ें...65 मस्जिदें ध्वस्त: एक के बाद एक गिरा दिए चीन ने, लगातार नष्ट कर रहा वजूद

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News