चीन-दक्षिण कोरिया की मीटिंग के बाद उत्तर कोरिया ने दागीं तीन बैलिस्टिक मिसाइलें

Update:2016-09-05 12:57 IST

प्योंगयांग: उत्तर कोरिया ने सोमवार को अपने पूर्वी तट से तीन बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण किया है। यह जानकारी दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी 'योनहाप' ने दी है। यह प्रक्षेपण उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग से किया गया है। इन प्रक्षेपणों से दो हफ्ते पहले उत्तर कोरिया ने पनडुब्बी चालित बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया था।

यह भी पढ़ें... बड़ा खुलासाः पाक दे रहा उ. कोरिया को परमाणु तकनीकी, चीन जानकर भी चुप

-यह टेस्ट चाइना में जी-20 समिट से अलग दक्षिण कोरिया और चाइना के नेताओं की मीटिंग के कुछ घंटे के बाद ही किया गया।

- खबरों के मुताबिक नॉर्थ कोरिया ने जुलाई से सितंबर तक 7 मिसाइल टेस्ट किए हैं।

यह भी पढ़ें... उत्तर कोरिया के मंसूबे नाकाम, दूसरा मिसाइल परीक्षण भी विफल

उत्‍तर कोरिया के एक हफ्ते में दो प‍रीक्षण हो चुके हैं विफल

-दो हफ्ते के अंदर उत्तर कोरिया दो मिसाइल परीक्षण में विफल रहा।

-दक्षिण कोरिया के रक्षा विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक उत्तर कोरिया ने 29 अप्रैल को मिसाइल का परीक्षण किया था।

-वह संभवत: मध्यम दूरी की मुसूअन मिसाइल थी, जो 3000 किमी की दूरी तक मार कर सकती है। लेकिन इसका परीक्षण विफल हो गया था।

15 अप्रैल को किया था परीक्षण

-उत्तर कोरिया ने इससे पहले 15 अप्रैल को अपने संस्थापक किम इल सुंग के जन्मदिन पर बैलीस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था।

-लेकिन वह विफल हो गया था। साउथ कोरिया का कहना है कि उत्तर कोरिया अपने पांचवे परमाणु परीक्षण की तैयारी कर रहा है।

-उधर, साउथ कोरिया और अमेरिका के विशेषज्ञ उत्तर कोरिया की मिसाइल के परीक्षण की विफलता के कारणों का पता लगा रहे हैं।

Tags:    

Similar News