Google Map से वायरल हुईं बोनट पर रोमांस कर रहे न्यूड कपल की तस्वीरें
अगर आप आपने पार्टनर के साथ कहीं अकेले टाइम स्पेंड कर रहे हैं तो ज़रूर दे कुछ बातों का ध्यान। वरना पड़ सकता है ये आप पर भारी।;
ताइपे: अगर आप आपने पार्टनर के साथ कहीं अकेले टाइम स्पेंड कर रहे हैं तो ज़रूर दे कुछ बातों का ध्यान। वरना पड़ सकता है ये आप पर भारी। कभी कभी आपको पता भी नहीं होता और आपकी प्राइवेसी के साथ कुछ हो जाता है। ऐसी एक खबर ताइवान से आ रही है जहां पहाड़ों के बीच एक सूनसान सड़क पर एक कपल को आपात्तिजनक न्यूड अवस्था में देखा गया। उनकी प्राइवेसी ताइवान में गूगल स्ट्रीट व्यू कैमरा में कैद हो गयी है। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई हैं।
ये भी देखें:दशहरे से नया काम करेंगे कार्तिक-कियारा, जानिए इस बार क्या है खास
पिक्स में यह दिखाई दे रहा है कि ये कपल अपनी कार की बोनट पर रोमांस कर रहा है। इस फोटो में दोनों पूरी तरह से न्यूड हैं। इन तस्वीरों को सबसे पहले एक सोशल मीडिया यूजर ने देखा।
एक वेबसाइट के अनुसार इस तरह की तस्वीरें देखने के बाद उस सोशल मीडिया यूजर का कहना है कि मैंने कुछ जानवरों को देखने के लिए गूगल पर एक नजर डाली, लेकिन मुझे यह दिख गया। यूजर ने बताया कि ये हैरान करने वाला सीन था।
रिपोर्ट के मुताबिक उस यूजर ने यह भी कह दिया कि गूगल मैप अब तक का सबसे बड़ा आविष्कार है और यह भगवान से भी बड़ा है।
2018 में भी गूगल पर ऐसी तस्वीरें सामने आई थीं। तब गूगल ने न्यूडिटी पर नकेल कसने की बात की थी और इस पूरे सिस्टम में बदलाव की बात कही जा रही थी। लेकिन ऐसा मामला सामने आने के बाद इस पर फिर से बहस छिड़ गई है।
वैसे तो रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस मामले पर गूगल की तरफ से सफाई भी आई है। गूगल प्रवक्ता के हवाले से बताया गया कि अश्लील सामग्री प्रतिबंधित है। इसलिए इसे हटा दिया गया है।
ये भी देखें:टिकटॉक को टक्कर देने गूगल ला रहा है ये एप्प, हैं शानदार फीचर
इसके बावजूद भी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। इस वाकये के बाद इससे संबंधित ट्वीट और तस्वीरें हजारों लोग साझा भी कर चुके हैं।
2018 में एक महिला की उस तस्वीर पर बवाल मचा हुआ था जिसमें वह न्यूड दिखाई दे रही थी और अपना ब्रेस्ट दिखा रही थी। इसके बाद गूगल ने न्यूडिटी सेंसर की बात कही थी।
अब यह मामला फिर से चर्चा में आ गया है। यह भी बताया जा रहा है कि दुनिया के कई देशों में इस सुविधा का इस्तेमाल हो सकता है।
जाने गूगल स्ट्रीट कैमरा के बारें में
गूगल स्ट्रीट कैमरा वह तकनीक है जो गूगल मैप्स और गूगल अर्थ में फीचर के तौर पर उपलब्ध है। 2007 में लॉन्च की गई इस तकनीक के माध्यम से कार, ट्राइसकिल, बोट, आदि से तस्वीरें कैप्चर हो जाती हैं।
गूगल स्ट्रीट कैमरे से दुनिया भर की तस्वीरें कैप्चर होती रहती हैं। कभी कभी इनमें जानकारीयुक्त तस्वीरें भी मिलती हैं तो कभी विवादित तस्वीरें भी सामने आ जाती हैं।
ये भी देखें:बिग बॉस 13: PM मोदी से शो बंद करने की मांग, ये है बड़ी वजह
इस तकनीक का उद्देश्य स्ट्रीट व्यू के माध्यम से अनजान लोगों के लिए सफर को आसान बनाना है। उदाहरण के लिए गूगल कार के ऊपर लगे ट्राइपॉड कैमरे से 360 डिग्री में सड़क की तस्वीरें खींचता है।
सबसे पहले 2007 में गूगल ने अमेरिका के कई शहरों में इसे लॉन्च किया था, इसके बाद पूरी दुनिया में इस तकनीक को सराहा गया था, हालांकि इस पर काफी चर्चाएं भी हो चुकी हैं।