वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और वोटरों को चेतावनी दी है। ओबामा ने चेताया, कि वे इस चुनाव को गंभीरता से लें। ओबामा ने कहा, 'यह मनोरंजन का विषय नहीं है और ना ही यह रियलिटी शो है। यह अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव है।'
ओबामा की अपील
-ओबामा ने अमेरिकी मीडिया और देश के लोगों से रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के पूरे अतीत पर गौर करने की अपील की।
-उन्होंने कहा, लोग और मीडिया 2016 के चुनावी अभियान के दौरान किए जा रहे तमाशे और नौटंकी से भटकें नहीं।
-उन्होंने वोटरों से अपील की वे ट्रंप के टीवी कार्यक्रमों को देखें और फिर फैसला लें।
ट्रंप के बयानों पर विवाद
-ट्रंप ने अपने प्रचार के दौरान कई विवादास्पद बयान दिए हैं।
-उन्होंने लोगों को उकसाने के लिए भी हर तरह के हथकंडे अपनाए हैं।
-मुसलमानों को अमेरिका आने से रोकने से लेकर प्रवासियों से नौकरियां छीनकर अमेरिकी लोगों को वापस देने के उनके दावे काफी चर्चित हो रहे हैं।
नवंबर में होने हैं चुनाव
-अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए नवंबर में चुनाव होने वाला है।
-यह मुकाबला न्यूयॉर्क के डोनाल्ड ट्रंप और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के बीच सिमट गया है।
-ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी लगभग हासिल कर चुके हैं और हिलेरी को डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी मिलनी लगभग तय है।