पाकिस्तान 'हरामी नाले' में घुसा, कर रहा ये बड़ी साजिश, अलर्ट पर सेना
एक तरफ जहां पाकिस्तान ने आज गजनवी नामक बैलेस्टिक मिसाइल का परिक्षण के साथ पाकिस्तानी कमांडो ने कच्छ में घुसने की संभावना है, इसके साथ खबर आ रही है कि पाकिस्तान के 'हरामी नाला' से भी कोशिश जारी है।
नई दिल्ली: केन्द्र की मोदी सरकार ने 5 अगस्त को ठोस निर्यण लेते हुए जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को हटाया था। इसके बाद से ही वहां के हालात सामान्य नहीं नजर आ रहे। सीमा पार से पाकिस्तानी नेताओं और सेना की तरफ से लगातार नये नये बयान सामने आते रहे हैं।
एक तरफ जहां पाकिस्तान ने आज गजनवी नामक बैलेस्टिक मिसाइल का परिक्षण के साथ पाकिस्तानी कमांडो ने कच्छ में घुसने की संभावना है, इसके साथ खबर आ रही है कि पाकिस्तान के 'हरामी नाला' से भी कोशिश जारी है।
घाटी के हालात को देखते हुए भारतीय नौसेना ने गुजरात के सभी बंदरगाहों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही तटरक्षक सुरक्षाबलों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। नौसेना को अंदेशा है कि कच्छ के रण में सरक्रीक के हरामी नाले से पाकिस्तानी कमांडो अंदर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: इस गांव के हर छोरे है बाउंसर, फिटनेस में बड़े-बड़ों को देते हैं मात
सर्च अभियान शुरू...
बताते चलें कि पांच दिन पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गुजरात के कच्छ जिले के पास भारत-पाक सीमा से लगते हरामी नाला क्रीक क्षेत्र में पाकिस्तान की मछली पकड़ने वाली दो खाली नौकाओं को बरामद किया था। इन नौकाओं को जब्त करने के बाद बीएसएफ ने सर्च अभियान शुरू कर दिया था।
यह भी पढ़ें: PAK कमांडो की घुसपैठ! तुरंत अलर्ट किया गया बंदरगाहों को, बड़े हमले की आशंका
कहां है हरामी नाला...
खास बात यह है कि भारत-पाक सीमा से लगे कच्छ के सरक्रीक में 'हरामी नाला' है। आम लोगों के लिए पूर्णत: प्रतिबंधित है। इस क्षेत्र में 8 किलोमीटर लंबा खतरनाक दलदल है। यह वाटर चैनल करीब पांच सौ वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले कुछ सालों में इस इलाके से पाकिस्तानी मछुआरों ने जल सीमा का उल्लंघन करता रहा है।