बौखलाया PAK: इंडियन एम्बेसी के अधिकारी को बताया अवांछित, कहा- छोड़ो देश
पाकिस्तान ने गुरुवार को भारतीय उच्चायुक्त के एक अधिकारी सुरजीत सिंह को अवांछित व्यक्ति करार देते हुए 48 घंटे के अंदर पाकिस्तान छोड़ने का फरमान सुनाया है। बता दें भारत ने भी गुरुवार को पाकिस्तान उच्चायुक्त के अधिकारी महमूद अख्तर को 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ने के लिए कहा था। उस पर आरोप है कि वह जासूसी गतिविधियों में शामिल है। इसलिए उसको भारत से भेजा जाना चाहिए। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को पाकिस्तान उच्चायुक्त अब्दुल बासित को बुला कर कहा कि आपका एक अधिकारी जासूसी गतिविधियों में शामिल है इसलिए उसको 48 घंटे में भारत छोड़ देना चाहिए।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने बदले की कार्रवाई करते हुए गुरुवार को भारतीय उच्चायोग (इंडियन एम्बेसी) के एक अधिकारी सुरजीत सिंह को अवांछित व्यक्ति करार देते हुए 48 घंटे के अंदर पाकिस्तान छोड़ने का फरमान सुनाया है।
पाकिस्तान ने क्यों लिया यह फैसला ?
-दरअसल भारत ने भी गुरुवार को पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी महमूद अख्तर को 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ने के लिए कहा था।
-उस पर आरोप है कि वह जासूसी गतिविधियों में शामिल है।
-इसलिए उसको भारत से भेजा जाना चाहिए।
-विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को पाकिस्तान उच्चायुक्त अब्दुल बासित को बुला कर कहा कि आपका एक अधिकारी जासूसी गतिविधियों में शामिल है।
-इसलिए उसको 48 घंटे में भारत छोड़ देना चाहिए।
यह भी पढ़ें ... जासूसी के आरोप में पाक दूतावास से अधिकारी को भारत छोड़ने के आदेश,बासित तलब
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने क्या कहा ?
-पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि पाकिस्तान सुरजीत सिंह को परसोना नॉन ग्राटा (अवांछित व्यक्ति) घोषित करता है।
-विदेश मंत्रालय ने वहां भारतीय उच्चायुक्त को समन भेजकर पाकिस्तान सरकार का फैसला बताया है।
-प्रेस रिलीज में कहा गया है कि भारतीय अधिकारी की गतिविधियों पर पाकिस्तान ने चिंता जताई है।
-पाकिस्तान सरकार ने सुरजीत सिंह और उनके परिवार को 29 अक्टूबर तक पाकिस्तान छोड़ने का आदेश दिया है।