गंदे पाकिस्तानी मंत्री: पूरी दुनिया में हो रही थू-थू, नवाज़ की बेटी को बोली ऐसी बात
पाकिस्तान में इन दिनों माहौल गर्म नज़र आ रहा है। एक और मंत्री ने बातों बातों में कुछ ऐसा बयान दे दिया जिसकी वजह से वो चर्चा का विषय बन गए हैं।;
पाकिस्तान में इन दिनों माहौल गर्म नज़र आ रहा है। एक और मंत्री ने बातों बातों में कुछ ऐसा बयान दे दिया जिसकी वजह से वो चर्चा का विषय बन गए हैं। इसी साल 2020 में रेल मंत्री शेख रशीद के बाद इमरान खान के एक और मंत्री विपक्ष के निशाने पर खड़े हैं।
मंत्री अली अमीन गंडापुर ने कही ये बात
इमरान खान की कैबिनेट के मंत्री अली अमीन गंडापुर ने अपने बयान में मुल्क के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरयम नवाज पर अभद्र टिप्पणी करते हुए तंज कसा है। गिलगित बाल्टिस्तान में एक में जनसभा को संबोधित करते हुए अली अमीन ने कहा कि मरयम नवाज इसलिए सुंदर है क्योंकि उन्होंने टैक्सपेयर्स के पैसों से करोड़ों रुपये की सर्जरी कराई है। उनका ये बयान अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे विडियो
बता दें, कि इस वायरल हो रहे विडियो में अली अमीन गंडापुर ने कहा कि ,'खूबसूरत तो है, मैं सच बोलूंगा, लेकिन ये भी सुन लो कि आपके टैक्स के पैसे से नवाज शरीफ की दो सरकारों की बदौलत करोड़ों रूपये की सर्जरी कराई है अपने आप को ठीक करने की। ये खूबसूरती भी आपके पैसों की है। और ये आपका माल है, अगर मैं आपमें से किसी को भी उठा लूं यहां से, जितना पैसा इन्होंने लगाया है टैक्स उसका एक छोटा सा हिस्सा भी लगा लूं तो आप सब ब्रैड पिट और टॉम क्रूज बन जाओगे।'
ये भी पढ़ें…ड्रग्स केस: अभिनेता अर्जुन रामपाल की लिविंग पार्टनर को NCB का समन
पाकिस्तानी सोशल मीडिया में भी इमरान के मंत्री का मजाक उड़ रहा है। अभद्र टिप्पणी को लेकर उनकी जमकर खबर ली गई। विपक्षी दलों ने भी गंडापुर के बयान की निंदा की है।
ये भी पढ़ें…शशि थरूर की डिवाइस: हमेशा गले में दिखेगा लटका हुआ, करता है ये ख़ास काम
दो देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।