पाकिस्तान की गंदी करतूत: हिंदू मां के पेट में बच्चे का सिर काट डाला, इससे शर्मनाक कुछ भी नहीं
Pakistan: पाकिस्तान के सिंध प्रान्त में चिकित्सा केंद्र ने लापरवाही की हद कर दी, जहां पर डॉक्टरों ने नवजात का सिर मां के गर्भ में ही छोड़ दिया।
Pakistan News Today: पाकिस्तान के सिंध प्रान्त (Sindh) में स्थित एक चिकित्सा केंद्र से लापरवाही की बड़ी घटना सामने आ रही है। स्वास्थ्य केंद्र ने ऑपरेशन के दौरान लापरवाही की सारी हदों को पार करते हुए मानवता को शर्मसार कर दिया। गर्भवती महिला (Pregnant Woman) के ऑपरेशन के बाद नवजात बच्चे के सिर को उसके धड़ से अलग करके मां के गर्भ में ही छिड़ दिया। इस घटना की जानकारी सामने आते ही सिंध प्रान्त प्रशासन ने चिकित्सा केंद्र के खिलाफ सख्त जांच के आदेश देते हुए आरोपियों का पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई करने के आदेश दिए हैं।
महिला के गर्भ में नवजात के कटे सिर के होने के चलते उसकी हालात बेहद ही नाजुक हो गई थी तथा इन्फेक्शन फैलने का भी बड़ा खतरा था। फिलहाल के महिला का ऑपरेशन कर नवजात के सिर को उसके गर्भ से बाहर निकाला जा सका है, जिसके चलते 32 वर्षीय महिला अब खतरे से बाहर है।
गर्भवती महिला का फट गया था गर्भाशय
महिला की जान बचाने वाले चिकित्सकों ने बताया कि नवजात का सिर महिला के गर्भ में होने के चलते उसका गर्भाशय फट गया था, जिसके चलते पेट का ऑपरेशन कर सिर को बाहर निकालकर महिला की जान बचा ली गई है। आपको बता दें कि प्राप्त सूचना के मुताबिक 32 वर्षीय महिला हिन्दू बताई जा रही है। दरअसल, पाकिस्तान में सिंध प्रान्त ही एक ऐसा इलाका है जहां हिन्दू आबादी अन्य की तुलना में अधिकता में है।
सिंध प्रांत की सरकार के अतिरिक्त सिंध स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक डॉ. जुमान बहोतो ने भी अपनी ओर से महिला के गर्भ में नवजात का धड़ से अलग सिर डालने वाले स्वास्थ्य केंद्र के खिलाफ विशेष एक्शन लेते हुए कार्यवाई करने के आदेश दिए हैं।
फिलहाल, मामले के मद्देनज़र जांच जारी है और अभीतक किन कारणों से स्वास्थ्य केंद्र ने इतनी बड़ी लापरवाही को अंजाम दिया है इस बात का अभीतक पता नहीं चल सका है।
दोस्तों देश दुनिया से जुड़ी किसी भी खबर को सबसे पहले जानने के लिए फालो करें Google News पर करें हमें।