PAK में आतंकवाद के खिलाफ उतरे लोग, फूंका तालिबान का दफ्तर

Update: 2018-02-07 04:09 GMT
PAK में आतंकवाद के खिलाफ उतरे लोग, फूंका तालिबान का दफ्तर

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में दिनोंदिन बढ़ रही आतंकवादी गतिविधियों से सिर्फ विश्व ही नहीं बल्कि वहां के आम नागरिक भी परेशान हैं। इसी का एक नजारा वहां के खैबर-पख्तूनवां के कुछ इलाकों में देखने को मिला। दरअसल, आतंकवाद के खिलाफ स्थानीय लोगों ने नारेबाजी की और इलाके में मौजूद तालिबान के दफ्तर को आग के हवाले कर दिया।

समाचार एजेंसी एनएआई की तरफ से जारी एक वीडियो के अनुसार, तालिबान का दफ्तर जलाने के बाद लोगों ने नारेबाजी भी की। लोगों के द्वारा 'ये जो दहशतगर्दी है, इसके पीछे वर्दी है' जैसे नारे भी लगाए।

उल्लेखनीय है कि भारत कई बार यह बात दोहराता रहा है कि पाकिस्तान में फैले आतंकवाद को वहां की सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की मदद मिल रही है। कई बार ऐसे सबूत भी सामने आए हैं जो इन आरोपों की पुष्टि करते दिखे हैं।



Tags:    

Similar News