कंगाल हुआ पाकिस्तान: धीरे-धीरे बर्बाद हो रहा पूरा देश, वेतन न मिलने पर दूतावास के कर्मियों ने छोड़ी नौकरी
पाकिस्तान की कंगाली से विदेशों में स्थित पाकिस्तानी दूतावास बेहाल हो चुके है।पाकिस्तानी दूतावास के 5 कर्मचारियों को अगस्त महीने की सैलरी नहीं मिली है, जिसके कारण इन कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ दी।;
पाकिस्तान कर्ज के बोझ में दबता जा रहा है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था कमजोर हो रही है। इसके कारण पाक के लोगों की माली हालत भी काफी खराब होते जा रही हैं और अपने कर्मचारियों को वेतन तक देने में असमर्थ है। इसके कारण पाकिस्तान को दुनियाभर में काफी शर्मिंदगी उठाने पड़ रही है।
वहीं, जानकारी मिली है कि पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार (Imran Khan Government) कर्मचारियों को वेतन तक देने में असमर्थ हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि देश में आर्थिक मंदी के हालात पैदा हो गए हैं। इसके कारण विदेशों में पाकिस्तान दूतावास के कर्मचारी नौकरी छोड़ रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें पिछले 4 महीने से वेतन नहीं मिला है, जिसके कारण नौकरी छोड़ने को मजबूर हैं।
5 कर्मचारियों ने छोड़ी नौकरी
'द न्यूज़' ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तानी दूतावास के 5 कर्मचारियों को अगस्त महीने की सैलरी नहीं मिली थी, जिसके कारण इन कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ दी। इनमें से एक कर्मतारी पिछले 10 सालों से दूतावास में नौकरी कर रहा था। आपको बता दें कि इन कर्मचारियों की महीने का 2500 हजार डॉलर वेतन है।
वहीं, दूसरी ओर सर्बिया का भी यही हाल है। सर्बिया के पाकिस्तानी दूतावास के आधिकारिक करके महंगाई और तीन महीने का वेतन न मिलने को लेकर शिकायत की है। इस ट्वीट में प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को भी टैग किया गया हैं।
स्टाफ को सैलरी देने के लिए लेना पड़ा कर्ज
रिपोर्ट में यह बताया गया है कि स्थानीय स्टाफ को सैलरी देने के लिए कर्ज लेना पड़ा रहा है। दूतावास ने इस मामले को लगातार इस्लामाबाद के विदेश कार्यालय में उठाया जिससे पिछले कई महीने से कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिली है।
70 सालों में अभी सबसे अधिक महंगाई
पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई ने जनता का हाल बेहाल कर दिया है। पड़ोसी मुल्क में रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले जरूरी सामान की कीमतें भी आसमान पर पहुंच गई हैं, जिसके चलते देश में महंगाई का 70 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। पाक की इमरान खान सरकार (Imran Khan Government) अपने मुल्क में महंगाई पर काबू करने में पूरी तरह नाकामयाब साबित हो रही है। साथ ही अब इस मुद्दे पर सरकार विपक्ष के निशाने पर है और महंगाई को लेकर देशभर में अब तक कई प्रदर्शन (Mehangai Par Pradarshan) भी किए जा चुके हैं।
दोस्तों देश और दुनिया की बरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।