पाकिस्तान बन रहा हमदर्द: ये अचानक इमरान खान क्यों कर रहे भारत की तारीफ, आइए जाने

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया। इस प्रेस कॉंफ्रेंस के आयोजन के दौरान इमरान खान ने भारत सरकार और उनकी विदेशी नीतियों की जमकर तारीफ की।;

Written By :  Rajat Verma
Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-03-20 20:18 IST

पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान (Social media)

Pakistan: भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच जितना तनाव क्रिकेट मैच के दौरान पिच और ग्राउंड में देखा जाता है, असल में उससे कई गुना अधिक तनाव वास्तव में सरहद और दोनों देशों की सियासत में है। इस बीच इमरान खान (Imran Khan) की अध्यक्षता में पाकिस्तान की सरकार (Pak Government) बेहद ही कमज़ोर स्थिति में है और इन्हीं मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा करने को लेकर रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pak PM Imran Khan) ने एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया। इमरान खान ने इस प्रेस कांफ्रेंस के आयोजन के दौरान भारत सरकार (Indian Government) और उनकी विदेशी नीतियों की जमकर तारीफ की।

क्यों बढ़ी इमरान खान की मुश्किलें?

पाकिस्तान की इमरान खान (Imran Khan) शासित राजनीति पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के करीब 2 दर्जन सांसदों के बागी तेवर अपनाने के चलते इमरान खान की सरकार (Imran Khan Government) गिरने के कगार पर आ गई है। ऐसे में इमरान खान ने सभी बागी सांसदों को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया है।

भारत की विदेश नीति बेहतर- इमरान खान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) ने भारतीय विदेश नीतियों की तारीफ करते हुए कहा कि भारत सरकार (Indian Government) द्वारा गठित की गई विदेश नीतियां उनके लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई हैं। इसी के चलते इमरान खान के मुताबिक भारत की विदेश नीतियों पर किसी का दबाव या एकाधिकार नहीं है। इन सभी बातों को मीडिया से साझा करते हुए इमरान खान ने भारतीय नीतियों की जमकर तारीफ की। इमरान खान (Imran Khan) ने अपनी सरकार को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही है तथा साथ ही सरकार बचाने को लेकर समझौता करने की बात पर इमरान खान ने कहा कि इस्तीफा दे दूंगा लेकिन किसी के भी आगे कभी भी झुकूंगा नहीं।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।]

Tags:    

Similar News