पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने फिर से हुए कोरोना पॉजिटिव

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी कोरोना पॉजिटिव हो गए है। अल्वी ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि उन्हें हल्का बुखार है और कोई अन्य लक्षण नहीं हैं। "मैंने फिर से कोविड -19 परीक्षण किया है, जिसमें मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।;

Newstrack :  Network
Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-01-06 23:45 IST

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी। 

पाकिस्तान कोरोना महामारी की पांचवीं लहर से जूझ रहा है। वहीं, पाक के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी कोरोना पॉजिटिव हो गए है। अल्वी ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि उन्हें हल्का बुखार है और कोई अन्य लक्षण नहीं हैं। "मैंने फिर से कोविड -19 परीक्षण किया है, जिसमें मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

अल्वी ने कहा कि चार से पांच दिनों के लिए गले में खराश थी और दो रात पहले कुछ घंटों के लिए हल्का बुखार महसूस हुआ। उन्होंने लोगों से सरकार द्वारा घोषित दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है। 

आपको बता दें कि अल्वी ने पिछले साल 29 मार्च को पहली बार सकारात्मक परीक्षण किया था, जब उन्हें केवल कोविड -19 वैक्सीन की पहली खुराक मिली थी। 

वहीं, बुधवार को योजना मंत्री असद उमर ने चेतावनी दी कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन संस्करण तेजी से फैल रहा है और आशंका है कि आने वाले दिनों में यह और भी तेजी से फैलेगा। यह चेतावनी नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) के रूप में आई। पिछले 24 घंटों में लगभग 900 नए कोविड मामले दर्ज किए गए, जो लगभग तीन महीनों में नए मामलों का उच्चतम एकल-दिन है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News