पाकिस्तान में बना ताजमहल, शाहजहां के बाद अब ये आशिक चर्चा में
मोहब्बत किसी उम्र की मोहताज नहीं होती। किसी ने मोहब्बत में ताजमहल बनाया तो किसी ने मोहब्बत में अपनी जान दें दी। मोहब्बत में डूबा शाहजहां...;
नई दिल्लीः मोहब्बत किसी उम्र की मोहताज नहीं होती। किसी ने मोहब्बत में ताजमहल बनाया तो किसी ने मोहब्बत में अपनी जान दें दी। मोहब्बत में डूबा शाहजहां अपनी बेगम के इंतकाल के बाद ताजमहल बनावा । जिसे आज प्रेम का प्रतिक कहा जाता हैं और एक तरफ पड़ोसी देश पाकिस्तान में अपनी इंतकाल हुई बेगम की याद में अपने हाथों से ताजमहल बना दिया
आइए जानते हैं कौन है यह आशिका
मिर्जा गालिब ने कहा है कि इश्क़ पर जोर नहीं है ये वो आतिश 'ग़ालिब',
कि लगाये न लगे और बुझाये न बुझे
यह कहानी है हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान की जहां पर एक शाहजंहा ने अपने बेगम की यादों में ताज महल बनाया है। पाकिस्तान के उमरकोट के अब्दुल रसूल बताते हैं जब उनकी उम्र 18 साल के थे और उनकी बेगम की उम्र 40 थी। उस दरमियान इनकी शादी अरेंज मैरेज हुई। उम्र में फर्क होने के बाद भी कभी महसूस नही हुआ कि इनकी जोड़ी में कोई कमी है। इनकी बेगम का नाम मरियम था। अपनी बेगम के मरने के बाद उनकी याद में ये ताजमहल बना दिये
कहा से मिली प्रेरणा
अब्दुल रसूल बताते है कि वह 1980 व 1981 में भारत आए थे। इनके साथ उनकी बेगम भी थी। जब ये लोग ताजमहल के दीदार करके गये तो इनकी अब्दुल ने बोला की हमारे ख्बाव में ताजमहल आया। यह ताजमहल हमारे कब्रिस्तान में बना है। यह सुन मरियम हंस कर बोली कि हम लोग घूम कर आए है तो शायद हो सकता है इसलिए यह ख्वाब आया है।
ऐसा क्या हुआ कि मरियम छोड़ गई इस दुनिया को
अब्दुल बताते है कि एक दिन अचानक से वह दोनों लोगे बात कर रहे थे। इस दरमियान मरियम बहोश हो गई और बाद में पता चला कि मरियम को इस्टोक हो गया। बहुत जगह इलाज कराने के बाद भी मरियम ठीक नही हो रही थी। दिन ब दिन मरियम की हालत बिगडंते गई। बीमार होने के बाद इन लोगों में प्यार और बढ़ गया। तभी अचानक से मरियम की मौत हो गई
कैसे बना दूसरा ताजमहल
अब्दुल बाते है कि यह सबसे पहले एक कमरा बना था आगे बताते हैं कि क्यो न इस कमरों को ताजमहल के जैसे बनाया जाए। 12 लाख के लागत में यह ताजमहल तैयर हुआ है ताया जा रहा है कि अब्दुला एक बहुत बड़े करिगर है वह साड़ी बनाते है। आप को बता दें कि इस अनोख ताजमहल को दूर-दूर से लोग देखने आते है. इस खबर की जानकारी बीबीसी न्यूज से लिया गया है।