पाकिस्तान के नेशनल परेड डे में जे-10 लड़ाकू विमान के साथ शामिल होगा चीन
बता दें कि 23 मार्च को पाकिस्तान की नेशनल डे परेड में चीन पने जे-10 लड़ाकू विमान के साथ शामिल होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए लड़ाकू विमानों के साथ पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स की बाई एरोबिक टीम अभ्यास की तैयारियों के लिए शनिवार को पाकिस्तान पहुंच चुकी है।;
बीजिंग: चीन अपनी कूटनीतिक पैंतरेबाजी से बाज नहीं आ रहा है। जहां एक तरफ चीन ने आतंकी मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने में अड़ंगा लगाया तो वहीं अब दूसरी तरफ पाकिस्तान के नेशनल परेड डे में शामिल होने जा रहा है।
ये भी पढ़ें— चीन ने मुंबई अटैक को बताया कुख्यात आतंकी हमला
बता दें कि 23 मार्च को पाकिस्तान की नेशनल डे परेड में चीन अपने जे-10 लड़ाकू विमान के साथ शामिल होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए लड़ाकू विमानों के साथ पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स की बाई एरोबिक टीम अभ्यास की तैयारियों के लिए शनिवार को पाकिस्तान पहुंच चुकी है।
परेड में चीन, सऊदी अरब और तुर्की के दल भी शामिल होंगे। मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मुहम्मद कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि होंगे।
ये भी पढ़ें— सर्वे में एनडीए की सत्ता में वापसी की उम्मीद, मिल सकती हैं 283 सीटें