पाकिस्तान में AAP: बनाया गया भारत के राजनीति दल के तर्ज पर, आइये जाने विस्तार से
पाकिस्तान के एक रिटायर्ड मेजर जनरल भारत की आम आदमी पार्टी के तर्ज पर वहां आम आदमी मूवमेंट नाम की पार्टी का स्थापना किया है।
भारत की राजनीति में कुछ ही महीनों में फर्श से अर्थ पर छा जाने वाले अरविंद केजरीवाल के आम आदमी पार्टी के तरह अब पाकिस्तान में भी आम आदमी पार्टी की स्थापना हो गई है। मगर वहां के नए दल के नाम में थोड़ा बदलाव है। जहां भारत में राजनीतिक पार्टी आम आदमी पार्टी के नाम में अंतिम शब्द पार्टी है तो वही पाकिस्तान के आम आदमी पार्टी के तर्ज पर बनाए गए पार्टी के नाम में मूवमेंट है यानी कि इस पार्टी का नाम 'आम आदमी मूवमेंट' है।
इन दिनों पाकिस्तान की सियासत में आम आदमी मूवमेंट पार्टी का खूब चर्चा है। बिल्कुल वैसे ही चर्चा जैसे भारत में अरविंद केजरीवाल के आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के आने के बाद थी। इस पार्टी के नेताओं का दावा भी हूबहू अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के दावों से मिलता जुलता है। इस पार्टी ने भी आम आदमी पार्टी के तरह देश की सियासत को बदलने का दावा किया है। अब देखना यह होगा कि क्या आम आदमी मूवमेंट (Aam Aadmi Moment) को भी भारत के आम आदमी पार्टी के तरह कामयाबी मिल पाएगी क्या पाकिस्तान की जनता भारत के आम आम की तरह समर्थन देगी।
पाकिस्तान की सियासत में इन दिनों किसी वैकल्पिक राजनीतिक पार्टी के बारे में खाता चर्चा हो रही है। इन्हीं चर्चाओं के बीच रविवार को पाकिस्तान सेना के एक पूर्व अधिकारी रिटायर्ड मेजर जनरल साद खट्टर (Major General Saad Khattar) ने आम आदमी मूवमेंट नाम की एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने का घोषणा कर दिया। खट्टर पाकिस्तान की ओर से श्रीलंका में उच्चायुक्त भी रह चुके हैं उनका कैरियर तकरीबन 35 साल तक रहा इस बीच उन्होंने कई तरह की ऑपरेशनल ट्रेनिंग और आतंकवाद विरोधी अभियानों में काम किया है।
रिटायर्ड मेजर जनरल खट्टर ने पार्टी बनाने की घोषणा करते हुए पाकिस्तान के दूसरे पार्टियों पर करारा हमला बोला उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की बाकी सभी पार्टियां हमेशा से जनता की उम्मीदों के खिलाफ काम किया है उन्होंने कहा हमारी पार्टी का उद्देश्य देश से सामंती राजनीति को खत्म करना है जंगल खट्टर ने आगे कहा कि हमारी पार्टी खुद सत्ता में नहीं आएगी वह पाकिस्तान की आवाम को सत्ता में ले आएगी।
इस पार्टी को बनाने वाले रिटायर्ड मेजर जनरल खट्टर के तेवर बिल्कुल अरविंद केजरीवाल के जैसे ही हैं। साथ ही आम आदमी मूवमेंट के सिद्धांत भी आम आदमी पार्टी के सिद्धांतों की तरह देश में नई तरह की राजनीति शुरू करने की तरह है। अब देखना यह होगा कि कि भारत की आम आदमी पार्टी के तरह आम आदमी मूवमेंट भी देश की राजनीति में शीर्ष पर पहुंच सकती है।