शाही परिवार की लोकप्रिय राजकुमारी डायना के नाम पर 'स्क्वेयर' बनाना चाहता है पेरिस

सिटी ने उल्लेख किया कि कैलस के नाम पर पहले से ही नजदीक में एक स्क्वेयर है और इसलिए पेरिस सिटी डायना को उनके मानवीय सहायता कार्यों के लिए सम्मानित करना चाहता है।

Update:2019-05-31 12:32 IST

पेरिस: ब्रिटिश शाही परिवार की लोकप्रिय सदस्य राजकुमारी डायना की जिस जगह एक कार हादसे में मौत हुयी थी वहां पेरिस सिटी हॉल एक ‘स्क्वेयर’ बनाना चाहता है।

यह स्थल अल्मा टनल से लगा हुआ है जहां 1997 में दुर्घटना हुई थी।

ये भी देंखे:आंध्र प्रदेश: CM जगनमोहन रेड्डी ने डीजीपी को पद से हटाने का निर्देश दिया

इस चौराहे का नाम इस समय ओपेरा गायक मारिया कैलस के नाम पर रखा गया है। सिटी हॉल के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि डायना के नाम पर इसका नाम रखने के लिए नगर परिषद अगले महीने मतदान करेगी।

सिटी ने उल्लेख किया कि कैलस के नाम पर पहले से ही नजदीक में एक स्क्वेयर है और इसलिए पेरिस सिटी डायना को उनके मानवीय सहायता कार्यों के लिए सम्मानित करना चाहता है।

ये भी देंखे:न्यूजीलैंड करेगा श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप अभियान का आगाज

सुरंग में कंक्रीट के खंभे से उनकी मर्सिडीज कार के टकराने के कारण 36 वर्षीय राजकुमारी, उनके प्रेमी और चालक की मौत हो गई थी।

(भाषा)

Tags:    

Similar News