Peru Violence Today: हिंसक प्रदर्शन में रातों-रात बिछी लाशें, सरकार ने लगाया कर्फ्यू, इन सड़कों से गुजरना मौत को बुलावा देने के बराबर
Peru Violence Today: पेरू में बहुत ज्यादा हालात बिगड़ते जा रहे हैं। जिसको देखते हुए सरकार ने प्रदर्शनकारियों पर सख्ती बरतने के लिए कर्फ्यू लगाने की ऐलान किया।
Peru Violence Today: साउथ अमेरिकन देश पेरू इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। पेरू में सरकार के खिलाफ जारी हिंसक विरोध प्रदर्शन ने अब विकराल रूप धारण कर लिया है। ऐसे में मिली जानकारी के अनुसार, लगातार हो रही मौतों का आकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। वहीं प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई भीषण झड़प में करीबन 18 लोगों की मौत हो गई। हर तरफ लोगों में आक्रोश इस कदर दिखाई दे रहा हैं कि खून की कीमत ही मानों भूल गए हों।
ऐसे में पेरू में बहुत ज्यादा हालात बिगड़ते जा रहे हैं। जिसको देखते हुए सरकार ने प्रदर्शनकारियों पर सख्ती बरतने के लिए कर्फ्यू लगाने की ऐलान किया। कर्फ्यू लगाने को लेकर सरकार ने आदेश जारी किया। जिसमें कर्फ्यू लगने का समय वहां के मुताबिक, रात 8 बजे से सुबह 4 बजे (0100 से 0900 GMT) तक है।
वहीं सरकार ने कर्फ्यू लगाने का आदेश दक्षिणी पेरू के पुनो इलाके में दिया है। कर्फ्यू के बारे में जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री अल्बर्टो ओटारोला ने बताया कि निर्धारित इलाकों में कर्फ्यू अगले तीन दिनों तक लगेगा।
पेरू में खून बह रहा पानी की तरह
इसके अलावा पुनो क्षेत्र जो बोलिविया की सीमा से लगा हुआ है। वहां पर कई आयमारा स्वदेशी लोगों का घर है। जोकि पेरू के पूर्व राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो समर्थकों के नेतृत्व में विरोध आंदोलन का केंद्र बन गया है।
मंगलवार रात को, प्रदर्शनकारियों ने इस इलाके की दुकानों में लूटपाट की और पुलिस वाहनों पर हिंसक हमला किया। भीषण खूनी संघर्ष तो तब बढ़ा, जब प्रदर्शनकारियों ने जूलियाका शहर में हवाईअड्डे पर धावा बोलने की कोशिश की, जहां सुरक्षा बलों का सख्त पहरा था। लेकिन इसके बाद भी कई लोगों की मौत हो गई।
जूलियाका अस्पताल के एक अधिकारी के अनुसार, बीती रात 14 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से कई को बंदूक की गोली लगी थी। जूलियाका में एक शॉपिंग सेंटर में तोड़फोड़ के दौरान तीन और लोगों की मौत हो गई, जबकि उसमें से एक पुलिस अधिकारी भी था। जिसकी गाड़ी में आग लगने के बाद उसकी मौत हो गई।
ये है मामला
मामला ये है कि पेरू के पूर्व राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो को पद से हटाए जाने के विरोध में महीनेभर से भारी प्रदर्शन जारी है। इस प्रदर्शन में अभी तक 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस बारे में देश के ह्यूमन राइट्स की तरफ से बताया गया कि सोमवार 09 जनवरी विरोध प्रदर्शनों का अब तक का सबसे घातक दिन था। यह विरोध जल्द चुनाव और जेल में बंद पूर्व राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो की रिहाई की मांग को लेकर जारी है।
ये प्रदर्शन इस तरह विकराल हो गया है कि यहां के पुनो और जूलियाका शहरों में तो एक मिनट शांति से नहीं गुजर सकता है। हर तरफ से गोला-बारी की आवाजें और हिंसक प्रदर्शन चल रहा है। वहीं आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने देश की 25 मुख्य जगहों में से करीबन 7 बड़ी सड़कों पर जाम लगा रखा है। जिससे गुजरना यानी मौत को बुलावा देने के बराबर है। इसके अलावा 53 अलग-अलग सड़कें भी बंद कर रखी हैं।
पेरू जाना खतरे से खाली नहीं
is it safe to fly to peru now
ऐसे में अगर किसी भी काम से आप पेरू जाने का प्लान बना रहे हैं या टिकट भी बुक करा ली हैं, तो इस समय पेरू जाना खतरे से खाली नहीं है। तो चाहे जितना भी जरूरी काम क्यों न हो, पेरू जाने का प्लान कैंसिल कर सकते हैं.