वर्ष 2018 में विमान दुर्घटना से 556 लोगों की असमय मौत हुई
सबसे भीषण विमान हादसा इंडोनेशिया में अक्टूबर में हुआ जब लॉयन एयर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और 189 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 2017 व्यवसायिक उड़ानों के लिहाज से इतिहास का सबसे सुरक्षित साल रहा। यदि हम पिछले 20 सालों पर नजर डालें तो इसमें सुधार देखने को मिला है।
एम्सटर्डम : बीता वर्ष 2018 विमान दुर्घटना में होने वाली मौतों में वृद्धि के लिए याद किया जाएगा लेकिन ये बात भी जानने लायक है कि बीता वर्ष नौवें सुरक्षित स्थान पर है।
ये भी देखें : मुलायम हुए कठोर सबके सामने अखिलेश की लगा दी क्लास, बोले कुछ ऐसा
नीदरलैंड्स स्थित एविएशन सेफ्टी नेटवर्क के मुताबिक, विमान दुर्घटनाओं में 2018 में 556 लोगों की मौत हुई है जबकि 2017 में यह आंकड़ा 44 था।
ये भी देखें : इस पोस्टर पर रणवीर सिंह ने कहा ‘अपना टाइम आएगा, साथ में आलिया भी देगी साथ
सबसे भीषण विमान हादसा इंडोनेशिया में अक्टूबर में हुआ जब लॉयन एयर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और 189 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 2017 व्यवसायिक उड़ानों के लिहाज से इतिहास का सबसे सुरक्षित साल रहा। यदि हम पिछले 20 सालों पर नजर डालें तो इसमें सुधार देखने को मिला है।