Pakistan News: इमरान खान ने इस शख्स को केयरटेकर पीएम के लिए किया नामित, पीटीआई ने की घोषणा
Pakistan News: विपक्ष को संसद में पटखनी देने के बाद इमरान खान अब अपने चेहेते शख्स को केयरटेकर पीएम बनवाने की कवायद में जुट गए हैं।
Pakistan Caretaker PM: पाकिस्तान में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। कार्यकाल पूरा होने से पहले ही संसद में बहुमत खोने वाले प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) विपक्ष को मात देने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। पहली लड़ाई में विपक्ष को संसद में पटखनी देने के बाद इमरान खान अब अपने चेहेते शख्स को केयरटेकर पीएम बनवाने की कवायद में जुट गए हैं। इसी को लेकर उन्होंने पूर्व चीफ जस्टिस गुलजार अहमद (Gulzar Ahmed) का नाम कार्यवाहक प्रधानमंत्री (Caretaker Prime Minister) के लिए नामित किया है।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) कोर कमेटी से परामर्श और अनुमोदन के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने ये फैसला लिया है। इमरान सरकार में मंत्री रहे पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने इस फैसले की जानकारी ट्वीट कर दी है।
कौन हैं पूर्व चीफ जस्टिस गुलजार अहमद
पाकिस्तान की न्यायपालिका में पूर्व चीफ जस्टिस गुलजार अहमद एक बड़ा नाम है। 2 फरवरी 1957 को जन्मे अहमद 21 दिसंबर 2019 से 1 फरवरी 2022 तक पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके हैं। उनके पिता नूर मुहम्मद कराची के बड़े वकील थे। गुलजार अहमद ने अपनी पूरी शिक्षा कराची से ही प्राप्त की है। उन्होंने कराची के गवर्नमेंट नेशनल कॉलेज से बीए की डिग्री हासिल की थी और सिंध मुस्लिम लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई की।
गुलजार अहमद का केयरटेकर पीएम बनना लगभग तय
पूर्व चीफ जस्टिस गुलजार अहमद का पाकिस्तान का केयरयेकर पीएम बनना लगभग तय माना जा रहा है। दरअसल सोमवार को पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने एक नोटिफिकेशन जारी कर प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेता को पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 224 (1A) के तहत एक केयरकेटकर प्रधानमंत्री पद पर नियुक्ति के लिए एक उपयुक्त व्यक्ति के नाम का प्रस्ताव भेजने के लिए कहा था। मीडिया रिपोर्टेस में उस दौरान बताया गया कि इमरान खान ने पूर्व पीएम नवाज शरीफ को जेल भेजने वाले जस्टिस अजमत सईद का नाम राष्ट्रपति को सुझाया है। वहीं विपक्षी नेता शहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति को नाम देने से इनकार कर दिया है।
लेकिन अब पीटीआई द्वारा आधिकारिक घोषणा किए जाने के बाद साफ हो गया है कि पूर्व चीफ जस्टिस गुलजार अहमद इमरान खान की तरफ से केयरटेकर पीएम के लिए नामित किए गए हैं। वहीं विपक्ष नाम भेजने के रूख पर कायम है। ऐसे में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला इमरान खान के पक्ष में आता है तब पूर्व चीफ जस्टिस गुलजार अहमद का पाकिस्तान का केयरटेकर प्राइम मिनिस्टर बनना तय है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।