Live | PM Modi US Visit Live: आप बोलने में सरल और एक्शन में मज़बूत, स्टेट डिनर में जो बाइडेन से बोले पीएम मोदी

PM Modi US Visit Live: पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से कहा कि लगभग एक दशक पहले जब आप उप राष्ट्रपति थे तब मैं आपसे पहली बार मिला था, आज भी मैं आपमें वहीं प्रतिबद्धता और गहनता देख रहा हूं। आप बोलने में सरल है लेकिन एक्शन में मज़बूत हैं और मैं समझता हूं कि आपकी इस यात्रा में डॉ. जिल बाइडेन का एक बड़ा योगदान रहा है।;

Update:2023-06-23 07:33 IST
पीएम मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और जिल बाइडेन ( सोशल मीडिया)

PM Modi US Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे का आज शुक्रवार (23 जून) को दूसरा दिन है। पीएम मोदी गुरुवार को अमेरिका के व्हाइट हाउस पहुंचे, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और अमेरिकी की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में व्हाइट हाउस के साउथ लान में स्टेट डिनर रखा गया, जिसमें सभी मेहमानों को शुद्ध शाकाहारी खाना खिलाया गया। भोज के दौरान जो बाइडेन ने कहा कि जिल और मैंने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बहुत अच्छा समय बिताया है। आज रात हम भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच दोस्ती के महान बंधन का जश्न मनाते हैं। वहीं पीएम मोदी ने कहा कि लगभग एक दशक पहले जब आप उप राष्ट्रपति थे तब मैं आपसे पहली बार मिला था, आज भी मैं आपमें वहीं प्रतिबद्धता और गहनता देख रहा हूं। आप बोलने में सरल है लेकिन एक्शन में मज़बूत हैं और मैं समझता हूं कि आपकी इस यात्रा में डॉ. जिल बाइडेन का एक बड़ा योगदान रहा है।

Tags:    

Similar News