Indian Ambassador In China: तनाव के बीच प्रदीप कुमार ने संभाला चीन में भारत के नए राजदूत का पद

Indian Ambassador In China: चीन और भारत के बीच जारी सीमा विवाद के बीच प्रदीप कुमार रावत ने चीन में भारत के नए राजदूत का पद संभाल लिया है।

Newstrack :  Network
Published By :  Shreya
Update:2022-03-14 12:27 IST

प्रदीप कुमार रावत (फोटो साभार- ट्विटर) 

Indian Ambassador In China: प्रदीप कुमार रावत (Pradeep Kumar Rawat) ने सोमवार को चीन में भारत के नए राजदूत (Indian Ambassador In China) के तौर पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। रावत ने विक्रम मिसरी (Vikram Misri) का स्थान लिया है। बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास (Indian Embassy) ने इस बात की जानकारी दी है। रावत ने यह जिम्मेदारी चीन और भारत के बीच लद्दाख में जारी गतिरोध के बीच ग्रहण की है। 

रावत चार मार्च को ही बीजिंग पहुंच गए थे, लेकिन चीन के कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत विदेश से चीन पहुंचने पर क्वारंटीन रहना जरूरी होता है, ऐसे में वह 10 दिन पृथक-वास में थे। 1990 बैच के IFS अधिकारी प्रदीप कुमार रावत से पहले विक्रम मिसरी (Vikram Misri) भारतीय राजदूत की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, लेकिन अब ये जिम्मा रावत को सौंपा गया है।

मेंडरिन भाषा बोल लेते हैं रावत 

वहीं, अब मिसरी को उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है। आपको बता दें कि रावत पहले नीदरलैंड्स में भारत के राजदूत रह चुके हैं। साथ ही उन्होंने हांगकांग और बीजिंग में भी सेवाएं दे चुके हैं। रावत चीन की आधिकारिक भाषा यानी मेंडरिन बोलने में भी सक्षम हैं। जाहिर है कि चीन और भारत के बीच बीते काफी समय से लद्दाख में गतिरोध जारी है। ऐसे में रावत की नियुक्ति को काफी अहम माना जा रहा है। 

रावत का चीनी नाम

वह 1990 में विदेश सेवा में आए थे और अपनी पहली सेवा हांगकांग में दी थी। वहीं, बीजिंग में 1992 से 1997 के बीच रहे। रावत का चीनी नाम भी है। दरअसल, यह चीन की परंपरा है कि जब लोग चीन में आते हैं तो अपना चीनी नाम रखते हैं। प्रदीप ने अपना चीनी नाम लुओ गुंदोंग रखा है, जिसका मतलब पिलर ऑफ द नेशन है। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News