लंदन: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय सोमवार को मैनचेस्टर एरिना में हुए आतंकवादी हमले में घायल हुए बच्चों और लोगों से मिलने पहुंचीं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, महारानी एलिजाबेथ ने गुरुवार को रॉयल मैनचेस्टर चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल का दौरा कर घायलों से मुलाकात की।
आगे...
अस्पताल में 14 घायल बच्चों का इलाज चल रहा है, जिसमें से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। मैनचेस्टर में सोमवार को हुए आतंकवादी हमले में घायलों की संख्या बढ़कर 116 हो गई है। एनएचएस इंग्लैंड के मुताबिक, कुल घायलों में से 23 की हालत गंभीर है। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने आपातकाल बैठक में अलर्ट को बनाए रखने को कहा है। बताया कि पकड़े गए आठों संदिग्धों को जांच पूरी होने तक हिरासत में ही रखा जाएगा।
सौजन्य:आईएएनएस