इमरान-भैंस का रिश्ता! पकिस्तान को ऐसे सुधारना चाहते थे, चले हैं भारत से टक्कर लेने
जम्मू-कश्मीर से धारा-370 के हटने के बाद से पकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, पाक सेना और पाकिस्तान के मंत्री हिंदुस्तान को धमकी दे रहे हैं। प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी पाकिस्तानी सरकार की ही पोल खोल रही है।;
नई दिल्ली: पाकिस्तान जो लगातार भारत को लेकर कई सारे नापाक प्लान बना रहा है। वहीं इमरान को अपने ही देश में बार-बार मुंह की खानी पड़ रही है। आपको बता दें कि इस बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की पूर्व बेगम ने उनको बेनकाब किया है।
जम्मू-कश्मीर से धारा-370 के हटने के बाद से पकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, पाक सेना और पाकिस्तान के मंत्री हिंदुस्तान को धमकी दे रहे हैं। प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी पाकिस्तानी सरकार की ही पोल खोल रही है।
ये भी देखें : सबसे मंहगा घर: बड़े से बड़े एक्टर भी इसमें रहने का देखते हैं सपना
पाकिस्तान में इमरान खान की पूर्व बीवी रेहम खान ने एक बार फिर से इमरान खान की कश्मीर पॉलिसी की धज्जियां उड़ा दीं। रेहम खान सिर्फ बोल ही नहीं रही हैं, अपनी बातों से वो इमरान खान को हर रोज़ एक्पोज़ भी कर रही हैं ।
भैंसों को बेचकर इमरान खान पकिस्तान की अर्थव्यवस्था सुधारना चाहते थे
इमरान की पूर्व बेगम ने एक नया वीडियो शेयर किया है जिसे वो भैंस से शुरुआत की क्योंकि नवाज शरीफ की भैंसों को बेचकर ही इमरान खान ने पाकिस्तानी आवाम से कहा था कि अब देश में बहार आने वाली है। अर्थव्यवस्था दौड़ने वाली है। कमाई होने वाली है। नया पाकिस्तान बनने वाला है लेकिन सपने सपने होते हैं। पूरा देश तो बोल ही रहा था अब रेहम खान भी बोल रही है लफ्फाजियों में और उलझने को तैयार नहीं है देश।
रेहम खान ने सरकार को पप्पू बता डाला
रेहम खान ने किसी को नहीं छोड़ा। ना प्रधानमंत्री को और ना ही विदेश मंत्री को। हिंदुओं पर अत्याचार की कहानी पाकिस्तान के घर घर में गूंजती है लेकिन विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी आजकल उमरकोट में घूम रहे हैं और जब रेहम खान को ये बात पता चली तो उन्होंने पूरी सरकार को पप्पू बता डाला।
ये भी देखें : इमरान है भिखारी: यकीन मानिए यह सुनकर आप भी यहीं कहेंगे
रेहम खान ने कहा, “ये गुस्सा सिर्फ इसलिए है क्योंकि आवाम का भरोसा दरकने लगा है। कोई व्यापार बंद करता है। कोई रास्ता बंद करता है और कोई परमाणु बम का वजन नापता है। पूरे पाकिस्तान में शेख राशिद की छवि शेखचिल्ली वाली हो गई है जब से उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के पास पाव भर और आधे किलो का परमाणु बम है।
पकिस्तान के रेल मंत्री ने तोड़ा टीआरपी का रिकार्ड
रेहम ने आगे कहा, “कोई भी न्यूज चैनल बदल लें। सुबह देख लें या शाम में देख लें। पाकिस्तान सरकार की नौटंकी का मजा सब ले रहे हैं। रेल मंत्री शेख राशिद की टीआरपी पाकिस्तान में सबसे ज्यादा है। टीआरपी बनाने वालों ने सोचा नहीं था कि क्रिकेट और टीवी सीरियल का रिकॉर्ड पाकिस्तान का रेल मंत्री तोड़ देगा।
ये भी देखें : 23 मौतों का CCTV: धमाके में देखें कैसे उड़ गए ये बेचारे लोग
इतना मजाक तो खान साहब का किसी ने नहीं उड़ाया जितना की कचरा रेहम बेगम ने कर दिया
खिंचाई और बेइज्जती जैसे शब्द तो मामूली लगने लगे हैं। अब लोग नए शब्दों को गढ़ रहे हैं। इतना मजाक तो खान साहब का किसी ने नहीं उड़ाया जितना की कचरा रेहम बेगम ने कर दिया। रेहम पूरी बेरहम बन गई, रहम तक नहीं किया। सुबह, दोपहर और शाम शौहर रहे वजीर-ए-आजम की इज्जत का जनाजा निकाल रही है।