वाशिंगटन: अमेरिकी प्रेसिडेंट पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर आक्रामक बयान दिया है। ट्रंप ने फॉरेन पालिसी पर चर्चा करते हुए कहा है कि अगर वे राष्ट्रपति बने, तो चीन 'सुधर' जाएगा और हो सकता है कि अमेरिका का दोस्त भी बन जाए। डोनाल्ड ट्रंप ने न्यू जर्सी में कैंपेन के दौरान अपने समर्थकों के बीच यह बात कही।
अमेरिका का दोस्त बनेगा चीन
-ट्रंप ने कहा कि वह साफ कर देना चाहते हैं कि चीन 'सुधर' जाएगा और अमेरिका का दोस्त बन जाएगा।
-10 अरब डॉलर की नेटवर्थ वाले रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उनके सत्ता में आने पर अमेरिका, चीन से बेहतर तरीके से निपटेगा।
-साथ ही आर्थिक रूप से भी बेहतर होगा।
-उन्होंने कहा कि चीन फिर से अमेरिका का सम्मान करने लगेगा।
-ट्रंप ने कहा कि वर्तमान समय में अमेरिका को चीन के साथ व्यापार से 500 बिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान हो रहा है।
-ऐसे में अगर चीन के साथ व्यापारिक युद्ध होता है, तो इसकी परवाह कौन करेगा?
व्यापारिक युद्ध कोई बड़ी बात नहीं
ट्रंप का कहना था कि 500 बिलियन अमेरिकी डॉलर के नुकसान के आगे व्यापारिक युद्ध कोई बड़ी बात नहीं है। ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा कि ज्यादातर लोग अर्थव्यवस्था के बारे में नहीं जानते, लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है। बस उनका समर्थन करें और सब उन पर छोड़ दें।