भारत ने पाकिस्तान को फिर किया बेनकाब, खुली इमरान खान की ये पोल
पाकिस्तान का एक बेहद खिनौना सच में सामने आया है। या ये कहें एक बार फिर से आतंक से जुड़ी खबर सामने आ रही है।;
इस्लामाबाद: पाकिस्तान का एक बेहद खिनौना सच में सामने आया है। या ये कहें एक बार फिर से आतंक से जुड़ी खबर सामने आ रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान के तालिबान का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल इस्लामाबाद पहुंचा है। ये डेलिगेशन पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के निमंत्रण पर पाकिस्तान का दौरा कर रहा है। इस तालिबानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उसके उप-नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर कर रहे हैं।
ये भी देखें:40 आतंकी तैयार! भारत को खत्म करने के लिए पाकिस्तान ने बनाया खतरनाक प्लान
पहले एक तरफ तो पीएम इमरान खान अपने देश में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहतें हैं वहीं दूसरी ओर अपने देश में तालिबान के आकाओं की आगवानी कर उनसे बातचीत करने जा रहा है। ये हरकत आतंकवाद पर पाकिस्तान के दोगलेपन की पोल खोल रहा है।
पाकिस्तान पर पड़ोसी अफगानिस्तान ने जोरदार हमला बोला है...आतंक के आका को ऐसा जवाब मिला है...जिससे वो मुंह छिपाने लायक नहीं बचा...अफगानिस्तान के एनएसए ने पाकिस्तान और आईएसआई को तालिबान का आका बताते हुए कहा है की तालिबान कुछ नहीं बल्कि पाकिस्तान और उसकी आईएसआई की परछाई है।
उन्होंने कहा जो पाकिस्तान अपने नागरिकों को रोटी नहीं दे सकता, वह अफगानिस्तान पर क्या राज करेगा, हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे। 1990 के दशक की शुरुआत में अफगानिस्तान के गृह युद्ध के बीच पाकिस्तान ने तालिबान का समर्थन किया था। जिसके बाद पाकिस्तान के समर्थन में तालिबान, अफगानिस्तान के अंदर फलता-फूलता गया।
ये भी देखें:तस्वीर पर पाकिस्तान बौखलाया: हो रही थू-थू, उड़ रही इमरान की धज्जियां
गरीब देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान में भारत के प्रसार को रोकने के लिए तालिबानी आतंकियों का सहारा लेता है। एक तरफ पाकिस्तान आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहता है। लेकिन दूसरी तरफ वो अपने पड़ोसी देशों में आतंकवादियों का आका बना हुआ है। लेकिन अब उसकी कलई खुल चुकी है, उसका दोहरा चेहरा दुनिया के सामने आ गया है।