Russia-Ukraine Crisis: चेरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र की निगरानी अवरुद्ध, अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी का दावा
अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने दावा किया कि चेरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र डाटा सिस्टम से संपर्क टूट गया है।;
Russia Ukraine Crisis: रूस-यूक्रेन के मध्य जारी युद्ध के चलते रूस ने यूक्रेन पर हमला बोलते हुए अबतक कई शहरों पर अपना कब्जा जमा चुका है। ऐसे में रूसी सेना ने यूक्रेन स्थित परमाणु ऊर्जा संयंत्रों पर विशेषकर रूप से कब्ज़ा जमाने को लेकर ध्यान दिया। ऐसे में यूक्रेन स्थित चेरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र उन्हीं में से एक है जहां रूस ने बीते सप्ताह अपना कब्जा जमा लिया था। चेरनोबिल संयंत्र से अब एक और चिंताजनक सूचना सामने आ रही है, जिसके मुताबिक चेरनोबिल परमाणु सामग्री की निगरानी करने वाले डाटा सिस्टम ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) को डेटा प्रसारित करना बंद कर दिया है।
अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने इस मामले में जारी अपने एक बयान के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख राफेल ग्रॉसी ने संकेत दिया है कि चोरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र में स्थापित सुरक्षा उपायों की निगरानी प्रणाली से रिमोट डाटा ट्रांसमिशन गायब हो गया है तथा इसी के चलते अब इसका IAEA से संपर्क भी टूट गया है।
इसी के साथ IAEA ने आगे के उपायों पर बात करते हुए कहा कि-"अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी यूक्रेन में अन्य स्थानों में सुरक्षा उपायों की निगरानी प्रणाली की स्थिति देख रही है तथा उसी के आधार पर जल्द ही आगे की जानकारी प्रदान की जाएगी।"
चेरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर कब्ज़ा जमाने के बाद रूसी सेना ने यूक्रेन स्थिति यूरोप के सबसे बड़े परमान्य ऊर्जा संयंत्र Zaporizhzhia पर भी गोलीबारी करते हुए अपना कब्ज़ा हासिल कर लिया है।
आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में वैश्विक रूप से विभिन्न कार्यों को संदर्भित करता है, जिसका उद्देश्य परमाणु ऊर्जा सम्बंधी समस्त सामग्री पर नज़र रखना है।
बीती 24 फरवरी 2022 को रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद रूसी सेना ने चेरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र को अपने कब्ज़े में ले लिया था।