पुतिन ने दिए रूसी सेना को सीरिया से हटने के आदेश, विश्व समुदाय हैरान

Update: 2016-03-15 10:00 GMT

नई दिल्ली: रूसी राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन ने देश की सेना को आदेश देते हुए सीरिया से अपने सैनिकों को मंगलवार से हटाने के आदेश दिए हैं। पुतिन के इस घोषणा से विश्व समुदाय हैरान है। पुतिन ने कहा, कि सीरिया में रूसी हस्तक्षेप का जो मकसद था उसे काफी हद तक हासिल किया जा चुका है।

ओबामा-पुतिन में फोन पर हुई बात

-अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की।

-अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक दोनों नेताओं ने संघर्षविराम को आगे बढ़ाने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की है।

बशर अल असद भी सहमत

-पुतिन का बयान उस समय आया है जब जिनेवा में सीरिया के पांच साल लंबे गृहयुद्ध को खत्म करने के लिए शांति वार्ता का ताजा दौर चल रहा है।

-रूस सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद का प्रमुख समर्थक है।

-राष्ट्रपति असद के कार्यालय ने भी एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति असद भी रूस के इस कदम से सहमत है।

पूरी तरह से वापस नहीं जाएगी सेना

-हालांकि राष्ट्रपति पुतिन इस बात को लेकर स्पष्ट हैं कि सीरिया में रूस का एक हवाई अड्डा और एक नौसेनिक संचालन केंद्र रहेगा।

-इसका मतलब ये कि यह रूस की सेना का पूरी तरह से वापस जाना नहीं है।

-पिछले सितंबर से रूस ने सीरिया में अपने हवाई हमलों की शुरुआत की थी।

-इससे सीरियाई सरकार को बल मिला था और वो कुछ क्षेत्रों को विद्रोहियों से वापस हासिल करने में कामयाब हो गई।

Tags:    

Similar News