राष्ट्रपति पुतिन पर जीवन भर दर्ज नहीं होगा कोई केस, इस बिल पर किया हस्ताक्षर

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को एक ऐसा संशोधन किया है जिसके तहत पुतिन और उनके परिवार के ऊपर कोई भी आपराधिक मुकदमा नहीं दर्ज हो पाएगा। ना सिर्फ उनके राष्ट्रपति रहने तक ही ये सीमित होगा बल्कि पद से हटने के बाद भी आजीवन भर उनपर आपराधिक मुकदमा नहीं दर्ज किया जाएगा।

Update:2020-12-23 11:25 IST
पुतिन पर नहीं चलेगा कोई आपराधिक मुकदमा, इस बिल पर किया हस्ताक्षर

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को एक ऐसा संशोधन किया है जिसके तहत पुतिन और उनके परिवार के ऊपर कोई भी आपराधिक मुकदमा नहीं दर्ज हो पाएगा। ना सिर्फ उनके राष्ट्रपति रहने तक ही ये सीमित होगा बल्कि पद से हटने के बाद भी आजीवन भर उनपर आपराधिक मुकदमा नहीं दर्ज किया जाएगा।

रुसी नेताओं ने किया समर्थन

आपको बता दें, रूस के सभी राजनेताओं ने इस विधेयक का समर्थन किया है। खबरों की माने तो ये बिल दोनों सदनों में आसानी से पास हो गया क्योंकि पुतिन समर्थकों का रूस के दोनों सदनों में समर्थन हासिल है। दोनों सदनों से पास होने के बाद मंगलवार को पुतिन ने पूर्व रूसी राष्ट्रपतियों को किसी भी अपराध के लिए आजीवन प्रतिरक्षा प्रदान करने वाले बिल पर हस्ताक्षर किए।

ये भी पढ़ें: Look Back 2020: साल की सबसे बड़ी आफत रहा कोरोना, दुनिया में मचाई तबाही

इन्हें भी मिलेगा बिल का लाभ

आपको बता दें, कि ये विधेयक उन संवैधानिक संशोधन का हिस्सा है जिन्हें इसी साल जुलाई में एक जनमत संग्रह में सहमति दी गई थी। जिसमें कहा गया था कि पुतिन 2036 तक राष्ट्रपति पद पर बने रहेंगे।

बता दें, कि रूस के साथ इस पुतिन के साथ इस नए बिल का लाभ पूर्व राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव भी उठा पाएंगे जो अभी जीवित हैं। दमित्री मेदवेदेव पुतिन के सहयोगी हैं। नए विधेयक के तहत रूस के पूर्व राष्ट्रपति के साथ-साथ उनके परिवार के लोग भी पुलिस जांच और पूछताछ के दायरे से बाहर होंगे। यही नहीं साथ ही इन लोगों की संपत्ति भी जब्त नहीं की जा सकेगी।

ये भी पढ़ें : ऐसे नहीं रुकेगा नया कोरोना वायरस, इस देश से फैला, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी

चौथा कार्यकाल 2024 में पूरा होगा

साल 2000 से पुतिन रूस की सत्ता में हैं। उनका चौथा कार्यकाल 2024 में पूरा हो जाएगा । लेकिन संवैधानिक बदलाव के बाद वे छह साल के दो और कार्यकाल पूरा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन से मचा हाहाकार, इस कंपनी ने वैक्सीन पर किया ये दावा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News