आतंकी हाफिज सईद ने कहा- जबरन धर्मांतरण विरोधी विधेयक इस्लाम विरोधी

Update:2016-12-06 04:54 IST
आतंकी हाफिज सईद ने कहा- जबरन धर्मांतरण विरोधी विधेयक इस्लाम विरोधी
  • whatsapp icon

लाहौर: कुख्यात आतंकी संगठन जमात-उद-दावा चीफ हाफिज सईद ने पकिस्तान के सिंध राज्य में जबरन धर्मांतरण को रोकने के लिए पारित विधेयक के विरुद्ध मुहीम चलाने का एलान किया है। सईद ने कहा कि यह कानून इस्लाम विरोधी है।

आपको बता दें अल्पसंख्यक समुदाय को सुरक्षा देने के लिए सिंध सरकार ने आपराधिक कानून 2015 को पारित किया है जिसमें जबरन धर्मांतरण करवाने वालों के लिए 5 वर्ष की सजा और सहायता करने वालों के लिए 3 वर्ष की सजा का प्रावधान किया गया है ।

इस विधेयक के अनुसार अब जबरन धर्मांतरण दंडनीय अपराध है। वयस्कों को धर्मांतरण के अपने निर्णय पर पुनर्विचार के लिए 21 दिनों का समय दिया जाएगा।

गौरतलब है कि देश में हर प्रति वर्ष 1,000 लड़कियों को जबरन धर्मांतरण किया जाता है जिनमें अधिकतर लड़कियां हिंदू होती हैं।

जमात-उद-दावा चीफ हाफिज सईद ने कहा इस्लाम विरोधी कानून के खिलाफ अपने आंदोलन में हम दूसरे राजनीतिक और धार्मिक संगठनों को साथ लेंगे।

सईद ने कहा हम इस विवादित कानून को लेकर खामोश नहीं रहेंगे और देशव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे ताकि सिंध सरकार को इस इस्लाम विरोधी कानून को वापस लेने के लिए मजबूर किया जा सके।

आतंकी सरगना का आरोप है कि भारत ने हमेशा प्रयास किया है कि सिंध में रहने वाले हिंदुओं को पाकिस्तान के खिलाफ इस्तेमाल किया जाए, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया है।

Tags:    

Similar News