Saudi Arabia Makka Madina: सउदी अरब में ओमीक्रॉन का कहर, मक्का मदीना में फिर से कोरोना प्रोटोकॉल लागू

सउदी अरब ने बीते पांच दिनों में 2500 से अधिक कोरोना संक्रमण के नए मामले मिलने के बाद सउदी अरब प्रशासन ने मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र शहर मक्का की गैंड मॉस्क में कोरोना के प्रोटोकॉल को फिर से लागू कर दिया है।

Newstrack :  Network
Written By :  Divyanshu Rao
Update: 2021-12-30 13:36 GMT

मक्का मदीना और ओमीक्रान वायरस की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

Saudi Arabia Makka Madina: कोरोना  (Corona) एक बार फिर पूरे विश्व में कहर मचा रहा है। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रान (coronavirus new variant Omicron) पूरी दुनिया में तेज से बढ़ रहा है। पूरे विश्व में आज सबसे अधिक कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके चलते सभी देशों की सरकारों ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रान (Omicron) के खतरे को देखते हुए अलर्ट हो गई हैं। इसी क्रम में सउदी अरब में के सबसे पाख माने जाने वाले तीर्थ स्थल पर मक्का मदीना मजिस्द  (makka madina corona protocol) में फिर से कोरोना प्रोटोकॉल लागू किया गया है।

सउदी अरब ने बीते पांच दिनों में 2500 से अधिक कोरोना संक्रमण के नए मामले मिलने के बाद सउदी अरब प्रशासन ने मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र शहर मक्का की गैंड मॉस्क में कोरोना के प्रोटोकॉल को फिर से लागू कर दिया है।

मक्का में कोरोना प्रोटोकॉल लागू

जानकारी के मुताबिक मक्का प्रशासन द्वारा मस्जिद की फर्श पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए गोले बनाए जा रहे हैं। बता दें कि मक्का प्रशासन ने 17 अक्टूबर को सोशल डिस्टेसिंग के गोले को हटा दिया था,लेकिन सउदी अरब में फिर कोरोना के मामले में हुई बढ़ोतरी के बाद गोल बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराया जाएगा।

मक्का मस्जिद की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया) 

सउदी अरब के एक अधिकारी द्वारा बताया गया कि मस्जिद में आने वाले लोगों के लिए फिर से समाजिक दुरी की व्यवस्था लागू कर रहे हैं। लेकिन अधिकारी द्वारा यह नहीं बताया गया मक्का में आने वाले लोगों में किस तरह की कटौती की जाएगी या नहीं।

बता दें कि सउदी अरब सरकार के एक मंत्री द्वारा बताया गया कि कोरोना प्रोटोकॉल के नए नियम 30 दिसंबर 2021 से लागू होंगे। क्योंकि सउदी अरब में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के ने मामलों में बढ़ोतरी हो रही है।

सउदी अरब में 29 दिसंबर को 744 नए कोरोना केस आए

आपको बता दें कि सउदी अरब में पिछले पांच दिनों में 2584 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 29 दिसंबर को बीते 24 घंटो में 744 नए कोरोना केस सामने आए हैं। जो कि पिछले एक सप्ताह में सबसे अधिक है। 

Tags:    

Similar News