मात्र 1132 रुपये में बिक रहा है पति, बोलिए क्या आप खरीदेंगे...
ऐसा ही एक मामला दक्षिण अफ्रीकी देश नैरोबी में सामने आया है जिसने पतियों के होश उड़ा दिये हैं। केन्या में एक महिला ने अपने शौहर को दूसरी औरत के साथ देख लिया। बस फिर क्या था तूफान खड़ा हो गया। उसने दूसरी महिला के साथ अपने हस्बैंड को बिस्तर पर रंगे हाथ पकड़ लिया था। गुस्से में आग बबूला हुई उस महिला ने पति की खैर खबर लेते हुए गुस्से में घर से निकाल दिया।;
अदालत ने भले ही किसी पति का विवाहित महिला के साथ संबंध बनाना सजा से परे कर दिया हो, लेकिन वास्तविक जिंदगी में इसका खमियाजा बहुत महंगा पड़ सकता है। और पति को कौड़ियों के मोल बिकना पड़ सकता है।
ऐसा ही एक मामला दक्षिण अफ्रीकी देश नैरोबी में सामने आया है जिसने पतियों के होश उड़ा दिये हैं। केन्या में एक महिला ने अपने शौहर को दूसरी औरत के साथ देख लिया। बस फिर क्या था तूफान खड़ा हो गया। उसने दूसरी महिला के साथ अपने हस्बैंड को बिस्तर पर रंगे हाथ पकड़ लिया था। गुस्से में आग बबूला हुई उस महिला ने पति की खैर खबर लेते हुए गुस्से में घर से निकाल दिया।
इसे भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: विवाहेतर संबंध अपराध नहीं
इससे पहले वह महिला उस महिला के पास भी गई जिसके साथ शौहर को रंगे हाथ पकड़ा था और एक ऑफर रखा कि वह 17 डॉलर लेकर उसके जीवनसाथी को हमेशा के लिए छोड़ दे। उसे उम्मीद थी कि उसकी सौतन बनने को आतुर महिला इस सौदे को मान जाएगी लेकिन मामला तब उलटा हो गया जब उस महिला ने अपने प्रेमी की पत्नी से पलटकर यही ऑफर पेश कर दिया। उसने कहा कि वह 17 डॉलर दे रही है। वह अपने पति को हमेशा के लिए छोड़ दे।
पति को बेच खरीदे कपड़े
इस महिला को झटका लगा, लेकिन वह सम्हली और कहा कि ठीक है मुझे सौदा मंजूर है। इस तरह उसने मात्र 17 डॉलर जो कि भारतीय मुद्रा में लगभग 1132 रुपए होते हैं में अपने हस्बैंड को उसकी प्रेमिका को बेचकर घर से निकाल दिया। इस पैसे से उसने अपने बच्चों के लिए कपड़े खरीद लिये।
लोगों ने जब उसकी हंसी उड़ानी चाही और कहा कि ये उसने क्या किया तो उसने कहा कि अपने पति की बेवफाई के बाद मैं उसके साथ रहना ही नहीं चाहती थी इसलिए पति को उसकी प्रेमिका को बेचकर हमेशा के लिए छुटकारा पा लिया।