धमाकों से दहला श्रीलंका, देखिए दिल दहला देने वालीं तस्वीरें
ईस्टर के मौके पर श्रीलंका में राजधानी कोलंबो समेत 6 सीरियल धमाके हुए हैं। इस धमाके में अबतक 156 लोगों के मारे जाने की खबर जिसमें 35 विदेशी शामिल हैं। सैकड़ों लोगों के घायल होने की भी खबर है।
कोलंबो: ईस्टर के मौके पर श्रीलंका में राजधानी कोलंबो समेत 6 सीरियल धमाके हुए हैं। इस धमाके में अबतक 156 लोगों के मारे जाने की खबर जिसमें 35 विदेशी शामिल हैं। सैकड़ों लोगों के घायल होने की भी खबर है।
धमाके के बाद का मजंर कितना भयानक था तस्वीरों को देखकर समझा जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक श्रीलंका के 3 चर्च और 3 होटलों में धमाके हुए हैं। इसके अलावा कोलंबो में सैंट एंटनी चर्च में भी ब्लास्ट हुआ था।
स्थानीय समय के मुताबिक, ब्लास्ट सुबह 8.45 पर हुए थे। तब लोग ईस्टर की प्रार्थना के लिए चर्च में एकत्रित हुए थे।
इकोनॉमिक रिफॉर्म्स एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन मिनिस्टर हर्षा डिसिल्वा ने कहा कि भयानक दृश्य। लोगों के बॉडी पार्ट्स मैंने बिखरे देखे। आपातकालीन दल पूरी ताकत से सभी स्थानों पर हैं।
धमाके में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे भी भाग लेंगे।