पाकिस्तान के इस मंत्री को नहीं पता 'चींटी और जूते की दुश्मनी' नहीं होती
पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा कि अगले 72 घंटे बहुत संवेदनशील हैं और यदि भारत के साथ युद्ध हुआ तो यह द्बितीय विश्वयुद्ध के बाद सबसे भयावह होगा। पेड़ नहीं उगेंगे, चिड़िया नहीं चहचहाएंगी और मंदिरों में घंटियां नहीं बजेंगी।
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा कि अगले 72 घंटे बहुत संवेदनशील हैं और यदि भारत के साथ युद्ध हुआ तो यह द्बितीय विश्वयुद्ध के बाद सबसे भयावह होगा।
ये भी देखें : जेटली बोले- पाक में घुसकर हम भी कर सकते है ‘एबटाबाद’ जैसी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि यदि युद्ध हुआ तो यह द्बितीय विश्वयुद्ध के बाद सबसे भयावह होगा, यह अंतिम युद्ध होगा।
ये भी देखें :तनाव के बीच कई एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर, अमृतसर एयरस्पेस बंद
आपको बता दें, अहमद ने हाल ही में कहा था कि अगर किसी ने पाकिस्तान की ओर बुरी नजर से देखा तो आंखें निकाल ली जाएंगी। पेड़ नहीं उगेंगे, चिड़िया नहीं चहचहाएंगी और मंदिरों में घंटियां नहीं बजेंगी।