चेचक को जड़ से खत्म खत्म करने वाले डोनाल्ड हैंडरसन का निधन

Update: 2016-08-22 15:00 GMT

वाशिंगटन: एक समय महामारी का रूप ले चुके चेचक को जड़ से खत्म करने में अहम भूमिका निभाने वाले डोनाल्ड ए. हैंडरसन का निधन हो गया। वे 87 साल के थे। गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से चलाए गए टीकाकरण अभियान की अगुवाई डोनाल्ड ने ही की थी। इस संक्रामक रोग को 1977 में जड़ से खत्म कर दिया गया था।

चेचक खत्म करने में निभाया अहम रोल

-डोनाल्ड ए. हैंडरसन की अगुआई में डब्ल्यूएचओ ने 1966-1977 तक चेचक कार्यक्रम चलाया था।

-इसके तहत दुनियाभर में टीका तैयार करने के लिए लैब बनाए गए थे।

-कुछ साल पहले एक साक्षात्कार में हैंडरसन ने कहा था, 'चेचक उन्मूलन का मुख्य लक्ष्य टीकाकरण के जरिये अधिक से अधिक लोगों की जिंदगी बचाना था।'

मिला था अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

-बताया जाता है उस दौर में चेचक की चपेट में आने वाले 30 फीसदी मरीजों की मौत हो जाती थी।

-चेचक खत्म करने में कामयाबी पाने के बाद हैंडरसन को जॉन हापकिन्स यूनिवर्सिटी ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ का डीन बनाया गया।

-वे इस पद पर 1977 से 1990 तक रहे।

-उन्हें साल 2002 में अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भी दिया गया था।

Tags:    

Similar News