स्नेक मसाज: कराते ही खिल जायेगा चेहरा, बढ़ेगा आत्मविश्वास

स्नेक मसाज में मसाज करने वाले व्यक्ति के ऊपर एक साथ दर्जनों सांप छोड़े जाते हैं, ये स्पेशल सांप होते हैं इनमें से कोई भी सांप जहरीला नहीं होता है। इस लिए मसाज करवा रहे व्यक्ति पर कोई खतरा नहीं होता है। स्पा सेंटर का दावा है कि स्नेक मसाज करने से तनाव दूर होता है और थकान भी काम होती है ।

Update: 2021-01-05 14:42 GMT
स्नेक मसाज: कराते ही खिल जायेगा चेहरा, बढ़ेगा आत्मविश्वास

नई दिल्ली: आज की दौड़भाग भरी ज़िन्दगी में सभी को स्ट्रेस होना स्वाभाविक है। बात अगर स्ट्रेस की हो तो ऐसे में बॉडी मसाज लेने से आप अपना तनाव और थकान दोनों ही दूर कर सकते हैं। कई लोग तो अक्सर बॉडी मसाज करने स्पा जाया करते हैं। लेकिन अगर कोई आपसे ये कहे कि आपका मसाज कोई इंसान नहीं बल्कि सांप करेंगे...ये सुनकर आपके पसीने छूट गए ना, लेकिन ये कोई काल्पनिक बात नहीं है।

यहां स्पा सेंटर में सांप करते हैं मालिश

बता दें कि मिस्र देश के एक स्पा सेंटर में सांपों की मदद से लोगों की मालिश की जाती है। स्पा सेंटर मिस्र की राजधानी काहिरा में स्थित है साथ ही यह दावा किया जाता है कि यह मालिश शरीर को बहुत राहत देती है और सभी प्रकार के दर्द को दूर करती है। स्पा में मिलने वाले मसाज के विकल्पों में एक स्नेक मसाज भी है।

एक साथ दर्जनों सांप करते हैं मसाज

स्नेक मसाज में मसाज करने वाले व्यक्ति के ऊपर एक साथ दर्जनों सांप छोड़े जाते हैं, ये स्पेशल सांप होते हैं इनमें से कोई भी सांप जहरीला नहीं होता है। इस लिए मसाज करवा रहे व्यक्ति पर कोई खतरा नहीं होता है। स्पा सेंटर का दावा है कि स्नेक मसाज करने से तनाव दूर होता है और थकान भी काम होती है ।

ये भी देखें: कोरोना वैक्सीन डेवलप करने में है इन महिलाओं का हाथ, पढ़ें पूरी खबर

500 रूपए में होता है मसाज

यहां पर स्नेक मसाज करने के लिए 7 डॉलर यानि लगभग 500 रूपए लिए जाते हैं, यहाँ आपको स्नेक मसाज में भी वैरायटी मिल जाएगी, यानि कि यहाँ हर मसाज के लिए अलग-अलग सांप है । अगर आपको फेस मसाज कराना है तो उसके लिए छोटे सांप प्रयोग में लाये जाते हैं, और अगर आपको बॉडी मसाज कराना है तो उसके लिए यहाँ बड़े सांप भी रखे जाते हैं । कई स्पा सेंटर तो पाइथॉन(अजगर ) से भी मसाज करते हैं।

कई हैं फायदे

यहां के स्पा सेंटर वाले यह दावा करते हैं कि स्नेक मसाज से मांसपेशियों और जोड़ों का दर्द कम होता है, साथ ही शरीर में खून का संचार बेहतर तरीके से होने लगता है, स्नेक मसाज से मानव शहीर में एंडोर्फिन नमक हार्मोन सक्रिय होता है जो खुश रखने और आत्मविश्वास बढ़ने में सहायता करता है।

ये भी देखें: गूगल के 225 स्टाफ ने गुपचुप तरीके से किया ऐसा काम, कम्पनी के खड़े हो गए कान

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News