यमन: यमन के दूसरे सबसे बड़े शहर अदन में सोमवार को सेना के प्रशिक्षण केंद्र पर एक आत्मघाती कार से हमला किया गया। इस हमले में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई। यमन के सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अदन के अल-वाली अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सोमवार सुबह आत्मघाती कार सवारों ने हमला किया। हमले में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इनमें कई दर्जन लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। एक सुरक्षा अधिकारी ने मृतकों का शुरुआती आंकड़ा 11 बताया था, जो बढ़कर 60 हो गया है। आत्मघाती कार बम ने कैंप में जुटे यमन की सेना के रंगरूटों पर हमला किया था।