इस्लामाबाद : पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश (पाकिस्तान) अपने संसाधनों के बलबूते आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने विदेश विभाग की प्रवक्ता हीदर नॉर्ट के हवाले से बताया था कि अमेरिका ने गुरुवार को पाकिस्तान को सैन्य हथियारों की आपूर्ति और सुरक्षा संबधी वित्तीय सहायता रोकने की घोषणा की।
ये भी देखें : जारी वीडियो में कुलभूषण जाधव बोले- पाकिस्तान में मुझे यातना नहीं दी गई
मंत्रालय के हवाले से कहा गया कि पाकिस्तान अमेरिकी प्रशासन के साथ सुरक्षा सहयोग के मामले में जुड़ा हुआ है और विस्तृत जानकारी का इंतजार कर रहा है।
ये भी देखें : US suspends most aid to Pakistan as it fails to curb terrorism
सामान्य उद्देश्यों को प्राप्त करने के संबंध में अमेरिका के फैसले का प्रभाव उचित समय आने पर स्पष्ट रूप से उभर कर सामने आने की संभावना है।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि हालांकि, इस बात की सराहना की जानी चाहिए की पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ बड़े पैमाने पर अपने संसाधनों की बदौलत लड़ रहा है, जिस पर 15 सालों में 120 अरब डॉलर खर्च हुआ है।
इसने आगे कहा कि पाकिस्तान, "क्षेत्र में सीमा पर स्थिरता बनाए रखने और नागरिकों की सुरक्षा के लिए काम करना जारी रखने को लेकर प्रतिबद्ध है।"