थाईलैंड में पाबुक तूफान की दस्तक, लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने की कोशिशें जारी

थाईलैंड के नखोन सी थम्मारत प्रांत में शुक्रवार को तूफान ‘पाबुक’ के दस्तक देने की आंशका के मद्देनजर लगभग 7 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। सूबे में 80 हजार लोगों को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।इस दौरान हवा की रफ्तार 75 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

Update:2019-01-05 09:40 IST

बैंकॉक: थाईलैंड के नखोन सी थम्मारत प्रांत में शुक्रवार को तूफान ‘पाबुक’ के दस्तक देने की आंशका के मद्देनजर लगभग 7 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। सूबे में 80 हजार लोगों को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।इस दौरान हवा की रफ्तार 75 किलोमीटर प्रतिघंटा है।



यह भी पढ़ें......पुंछ: बर्फीले तूफान के चपेट में आने से सेना के एक जवान की मौत, एक घायल

मौसम विभाग ने कहा है कि तूफान का असर फुकेत, कार्बी और समुई जैसी जगहों पर नजर आएगा। होटलों से भी पर्यटकों ने समय से पहले चेक आउट कर लिया है।सामुई, ताओ और फान्गन पर्यटक द्वीपों तक चलने वाली नौका सेवाओं को रोक दिया गया है।



यह भी पढ़ें......चक्रवाती तूफान की सूचना के बाद आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हाई अलर्ट जारी

बैंकॉक एयरवेज ने सामुई हवाईअड्डे के लिए सभी उड़ानों को रद्द करने की घोषणा की है। पर्यटकों को अभी यहां न आने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें......तमिलनाडु के बाद केरल पहुंचा तूफान गाजा, अलर्ट जारी

Tags:    

Similar News